India News (इंडिया न्यूज़), CJI Chandrachud on Aamir Khan Laapataa Ladies: आज सुप्रीम कोर्ट में फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) भी पहुंचे। आमिर खान जब इस स्क्रीनिंग को देखने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो CJI जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने कहा कि मैं किसी तरह की भगदड़ नहीं चाहता, लेकिन आज आमिर खान सुप्रीम कोर्ट आए हैं।
आपको बता दें कि लैंगिक संवेदनशीलता के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जजों, उनके परिवारों और रजिस्ट्री अधिकारियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है। यह कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे समारोह का हिस्सा है। अपनी मजाकिया और अनोखे अंदाज के लिए मशहूर भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मौके पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में ये बात कही है।
जानकारी के अनुसार, न्यायालय प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्क्रीनिंग अपराह्न 4:15 बजे से 6:20 बजे तक हुई थी, जिसमें मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़, सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, उनके सहकर्मी और न्यायालय रजिस्ट्री के अधिकारी उपस्थित थे।
फिल्म की बात करें तो लापता लेडीज दो युवा दुल्हनों की कहानी है, जो अपने पतियों से अलग हो जाती हैं। इस फिल्म का निर्देशन किरण राव (Kiran Rao) ने किया है। इस फिल्म को लेकर उन्होंने आमिर खान से कहा था कि आमिर खान जैसे निर्माता ही ऐसी फिल्में बना सकते हैं।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.