India News (इंडिया न्यूज़), Dalljiet Kaur Sacrificed Her Wedding Shagun Saree: दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) और निखिल पटेल (Nikhil Patel) अब अलग हो चुके हैं। दोनों के बीच की लड़ाई अब जगजाहिर हो चुकी है। पिछले महीने उनके पति निखिल पटेल को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर अपना दुख जाहिर किया था। अब हाल ही में दलजीत ने भी निखिल पटेल जैसा दिखने के लिए टैटू मॉडिफाई करवाया है।
दलजीत ने अपने टैटू चेंज की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस बार दर्द बाहरी नहीं है। उनके दिल का दर्द इन शब्दों से अंदाजा लगाया जा सकता है। अब दलजीत कौर के पति ने एक बार फिर अपनी हरकतों से उनका दिल तोड़ दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जब दलजीत कौर शादी के बाद निखिल पटेल के साथ केन्या शिफ्ट हुईं, तो उनके पति ने उनसे उनकी साड़ी से सोफा कवर बनाने को कहा। अपने प्यार की निशानी के तौर पर वो चाहते थे कि दलजीत उनकी साड़ी से सोफा कवर बनाए और उन्होंने ऐसा ही किया। एक्ट्रेस के मुताबिक, सोफा कवर बनाते समय उनका दिल टूट गया था। अपनी शादी की साड़ी काटते समय वो बहुत दुखी थीं।
अब अलग होने के बाद निखिल पटेल ने कवर हटा दिया और जब एक्ट्रेस ने उसे वापस मांगा तो उसने कवर की जगह साड़ी के कटे हुए टुकड़े लौटा दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल पटेल यह साबित करने की पूरी कोशिश कर रहें हैं कि उन्होंने दलजीत से कभी शादी नहीं की है।
दलजीत कौर और निखिल पटेल की शादी पिछले साल हुई थी और कुछ समय बाद एक्ट्रेस केन्या छोड़कर भारत लौट आईं हैं। निखिल पटेल से झगड़े के बाद वह अपने बेटे जेडन के साथ भारत लौट आईं। अब दलजीत अपनी जिंदगी के इस चैप्टर को बंद कर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहीं हैं।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.