होम / Dilip Kumar Birth Anniversary: इस वजह से दिलीप कुमार को जाना पड़ा था जेल, किस्सा है बेहद मजेदार

Dilip Kumar Birth Anniversary: इस वजह से दिलीप कुमार को जाना पड़ा था जेल, किस्सा है बेहद मजेदार

Deepika Gupta • LAST UPDATED : December 11, 2023, 12:18 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Dilip Kumar Birth Anniversary : बॉलीवुड के सुपरस्‍टार दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ) न सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी बल्कि अपनी लवस्टोरी के लिए जाने जाते हैं। आज दिलीप कुमार का जन्मदिन है। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर को साल 1922 पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। उनका असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था लेकिन फिल्मों के आने के बाद वह दिलीप कुमार हो गए। दिलीप कुमार ने अपने समय में कई सुपरहिट फिल्में भी दी है और कई वजह से सुर्खियों में रहे, तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर बताते हैं एक मजेदार किस्सा।

1947 में पहली फिल्म से मिली सफलता

दिलीप कुमार ने सान 1947 में आई फिल्म ‘जुगनू’ से उन्होंने पहली बार सफलता का स्वाद चखा फिर उसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि फिल्मों में आने से पहले वह ब्रिटिश आर्मी कैंटिन में काम करते थे। कैंटिन में उनके बनाए हुए सैंडविच बेहद मशहूर हुआ करते थे। लोग बड़े चाव से उनकी सैंडविच खाने आते थे।

 इस वजह से जाना पड़ा था जेल

एक बार दिलीप कुमार ने अपनी कैंटीन में स्पीच दी कि आजादी के लिए भारत की लड़ाई एकदम जायज है और ब्रिटिश शासक भारतीयों से साथ गलत पेश आते है। ये किस्सा दिलीप कुमार की किताब द सब्सटांस एंड द शैडो में बखूबी बयां किया है। अपनी किताब ‘दिलीप कुमार – द सब्सटांस एंड द शैडो’ में दिलीप कुमार लिखते हैं, ‘फिर क्या था, ब्रिटेन विरोधी भाषण के लिए मुझे येरवाड़ा जेल भेज दिया गया जहां कई सत्याग्रही बंद थे। तब सत्याग्रहियों को गांधीवाले कहा जाता था। दूसरे कैदियों के समर्थन में मैं भी भूख हड़ताल पर बैठ गया। सुबह मेरे पहचान के एक मेजर आए तो मुझे जेल से रिहा किया गया। मुझे भी वहां गांधीवाला बुलाया जाता था।

ये भी पढ़ें – Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बेटी के बर्थडे पर खास वीडियो किया शेयर, बेटी की खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.