होम / Happy Birthday Uorfi Javed: अपने फैशन सेंस से बदली सोशल मीडिया की सूरत, घर छोड़ शोहरत की हासिल

Happy Birthday Uorfi Javed: अपने फैशन सेंस से बदली सोशल मीडिया की सूरत, घर छोड़ शोहरत की हासिल

Simran Singh • LAST UPDATED : October 15, 2023, 12:17 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Uorfi Javed, दिल्ली: अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1997 के दिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लिया था। वही आज जो भी मुकाम उर्फी ने हासिल किया है। उसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके जिंदगी से रूबरू कराएंगे।

फैशन सेंस से मशहूर है उर्फी

बिग बॉस ओटीटी से पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियां हासिल की है। बता दे कि अपने फैशन सेंस की वजह से ही उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ ही बता दें कि उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी।

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है एक्ट्रेस

इसके साथ ही बता दे की उर्फी जावेद ने साल 2006 में बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उन्होंने सबसे पहले फिल्म की दुनिया में कदम रखा था। जिसके बाद अपने फैशन सेंस और खुद डिजाइन किए गए कपड़ों से भी मशहूर होना शुरू हुई आलम यह था कि उर्फी की फैन फॉलोइंग किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से अब काम नहीं है। इंस्टाग्राम पर भी उन्हें 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और उर्फी अपना ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर ही बताती है।

आसान नहीं था उर्फी का बचपन

वही उर्फी जावेद के बचपन के बारे में बताएं तो भले ही अब उर्फी जितना भी कमाल करके दिखाती हूं लेकिन उनके लिए यह सारी चीज आसान नहीं थी। इसका जिक्र उर्फी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया है। उन्होंने बताया था कि कैसे उनके पिता उनके और उनकी मां के साथ मारपीट किया करते थे। उर्फी अपने पांच भाई बहनों पर दूसरे नंबर की बच्ची थी। उर्फी ने बताया था कि मैं सेल्फ कॉन्फिडेंस से भारी बच्ची हूं लेकिन मेरा कोई दोस्त नहीं था। मैं बचपन में काफी कंफ्यूज थी और मैं अपने पिता के बिल्कुल भी करीब नहीं थी।

पिता के वजह से छोड़ दिया घर

आखिर में बताएं तो उर्फी की अपने पिता से कभी भी नहीं बनी। वह रोजाना उनके साथ गाली गलौज और मारपीट किया करते थे। इससे परेशान होकर उर्फी ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी लेकिन थककर वह घर छोड़ कर चली गई। घर से निकलने के बाद उर्फी को काफी ज्यादा संघर्ष का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज जिस मुकाम पर वह है उसे हासिल किया।

 

ये भी पढ़े:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.