होम / Jawan: दिल्ली में थिएटर बंद होने का नहीं होगा जवान को नुकसान, फिल्म एक्जीक्यूटिव ने किया खुलासा

Jawan: दिल्ली में थिएटर बंद होने का नहीं होगा जवान को नुकसान, फिल्म एक्जीक्यूटिव ने किया खुलासा

Simran Singh • LAST UPDATED : September 6, 2023, 9:42 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Jawanदिल्लीशाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं किंग खान की वजह से फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज भी बना हुआ है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ऐसे में पूरे देश में जवान को देखने के लिए धुम मची हुई है, उशपर ही दिल्ली वासियों के लिए यह सवाल सामने आ रहा है कि क्या दिल्ली वासी फिल्म जवान को देख पाएगें या नहीं और ऐसा इसलिए है क्योकि दिल्ली में जी20 समिट का आने वाले 3 दिनों तक आयोजन होने वाला है। जिससे कई चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

फिल्म को नहीं होने वाला है नुकसान

बता दें कि पीवीआर-आईएनओएक्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, जी20 समिट की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के चलते मध्य दिल्ली के चार पीवीआर थिएटर, पीवीआर प्लाजा, रिवोली, ओडियन और ईसीएक्स चाणक्यपुरी बंद रहेंगे। हालांकि इससे फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि यहां से सभी लगभग 2,000 सीटों वाले सिंगल स्क्रीन थिएटर ही हैं।

पहले दिन फिल्म कर सकती है इतना कलेक्शन

वहीं फिल्म की कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारी कमाई करने वाली है। खबरों में शाहरुख की फिल्म जवान करीब 70 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।

फिल्म के बारें में बताए तो इसको एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि लीड रोल निभाते हुए देखे जाने वाले है। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण का कैमियो भी देखने को मिलेगा।

 

ये भी पढ़े:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT