India News (इंडिया न्यूज), John Cena Post For SRK: हॉलीवुड अभिनेता और रेसलर जॉन सीना भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए भारत आए हैं। सीना भी अनंत-राधिका के शुभ विवाह और आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। इस बीच उन्होंने अपने वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट भी किया है। इस पोस्ट में उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपनी एक फोटो साझा की है। साथ ही उनकी तारीफ की है। इसके साथ ही जॉन सीना ने अंबानी परिवार की मेहमाननवाजी की भी तारीफ की है।
जॉन सीना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 24 घंटे शानदार रहे। अंबानी परिवार की बेजोड़ गर्मजोशी और मेहमाननवाजी के लिए मैं आभारी हूं। यह अनुभव कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस दौरान मुझे अनगिनत दोस्तों से जुड़ने का मौका मिला। इसमें यह भी शामिल है कि मैं शाहरुख खान से मिला और उन्हें व्यक्तिगत रूप से बता पाया कि मेरे जीवन में उनका कितना सकारात्मक प्रभाव रहा है। दरअसल, अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में जॉन सीना काले रंग के ब्लेजर में नजर आए। शाहरुख खान भी शेरवानी में जंच रहे थे।
A surreal 24 hours. So grateful for the Ambani family for their unmatched warmth and hospitality.
An experience filled with so many unforgettable moments which allowed me to connect with countless new friends, including meeting @iamsrk and being able to tell him personally the… pic.twitter.com/MNRb29cFuV
— John Cena (@JohnCena) July 13, 2024
बता दें कि, अनंत-राधिका की बारात में जॉन सीना भी बॉलीवुड सेलेब्स के साथ खूब ठुमके लगाते नजर आए। उन्होंने अनंत अंबानी, अनिल कपूर और रणवीर सिंह के साथ माई नेम इज लखन गाने पर डांस भी किया। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शुभ शादी में जॉन सीना ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। वे स्काई ब्लू ब्लेजर और व्हाइट पैंट में नजर आए। कैमरे के लिए पोज देते हुए एक्टर हाथ जोड़कर प्रणाम करते भी नजर आए।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.