India News (इंडिया न्यूज़), Kim and Khloe Kardashian For Serving Langar at ISKCON Temple: किम (Kim Kardashian) और ख्लोए कार्दशियन (Khloe Kardashian) ने भारत दौरे के दौरान खूब मौज-मस्ती की। अंबानी परिवार के घर पार्टी करने से लेकर मंदिर जाने तक, टीवी पर्सनालिटी स्टार्स ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी। बता दें कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के शुभ विवाह और शुभ आशीर्वाद समारोह के लिए जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मौजूद थे।
बता दें कि किम और ख्लोए ने अपने मशहूर रियलिटी टीवी कार्यक्रम, द कार्दशियन के लिए एक सेगमेंट भी रिकॉर्ड किया। घटनाओं के एक आश्चर्यजनक मोड़ में, उन्होंने वंचित बच्चों को खाना खिलाने के लिए जुहू में इस्कॉन मंदिर जाने के लिए भी कुछ समय निकाला। इस दौरान की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
आपको बता दें कि किम और ख्लोए कार्दशियन को मुंबई के जुहू में इस्कॉन मंदिर में बच्चों को खाना सर्व करते देखा गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस्कॉन मंदिर में स्कूली बच्चों को खाना खिलाते हुए किम और ख्लो की तस्वीरें शेयर कीं। दोनों ने चमकीले दुपट्टे पहने हुए हैं। किम घुटनों के बल बैठकर बच्चों को खाना परोस रही हैं, मुस्कुरा रहीं हैं और बच्चों से बातें करती नजर आ रहीं हैं।
इस दौरान उन्होंने नारंगी रंग का आउटफिट पहना हुआ है और उसके ऊपर गुलाबी और नारंगी रंग का दुपट्टा डाला हुआ है। उनके बन पर एक फूल सजा हुआ है और उनके बाल सिर के पीछे बंधे हुए है। तो वहीं ख्लो ने सफेद गाउन पहना है और गले में नेवी ब्लू और सफेद रंग का स्टोल है।
View this post on Instagram
ब्रिटिश लाइफ कोच और इस्कॉन के अनुयायी जय शेट्टी ने कार्दशियन बहनों के साथ मिलकर बच्चों की सेवा की। नेटिज़ेंस ने कमेंट सेक्शन में दिल और ताली वाले इमोजी ड्रॉप कर दोनों बहनों की तारीफ कर रहें हैं।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.