होम / पाकिस्तानी सिंगर ने Vicky Kaushal का ‘तौबा-तौबा’ गाना किया रिक्रिएट, रो पड़े करण औजला, इसे सुनकर आपके कानों से भी आ जाएगा खून

पाकिस्तानी सिंगर ने Vicky Kaushal का ‘तौबा-तौबा’ गाना किया रिक्रिएट, रो पड़े करण औजला, इसे सुनकर आपके कानों से भी आ जाएगा खून

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 18, 2024, 6:18 pm IST
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी सिंगर ने Vicky Kaushal का ‘तौबा-तौबा’ गाना किया रिक्रिएट, रो पड़े करण औजला, इसे सुनकर आपके कानों से भी आ जाएगा खून

Vicky Kaushal Angry on Chahat Fateh Ali Khan For Tauba Tauba Song

India News (इंडिया न्यूज), Vicky Kaushal Angry on Chahat Fateh Ali Khan For Tauba Tauba Song: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का गाना ‘तौबा-तौबा’ (Tauba Tauba) काफी हिट हुआ था। इस गाने में एक्टर डांस करते नजर आए थे। गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। सोशल मीडिया पर इस गाने पर कई रील बनाए गए थे। तौबा-तौबा को पंजाबी सिंगर करण औजला ने गाया है। हालांकि, अब इस गाने के हिट होने के कुछ महीने बाद पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) ने इसका रीक्रिएटेड वर्जन रिलीज किया है। वो अपने ही अंदाज में तौबा-तौबा गाते नजर आ रहें हैं। जिसे सुनकर आप भी अपने कान बंद कर लेंगे। लेकिन इसी बीच विक्की कौशल नाराज हो गए हैं।

बदो-बदी के बाद तौबा-तौबा लेकर आए पाकिस्तानी सिंगर

आपको बता दें कि चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान से हैं। वो एक कॉमेडी पर्सन हैं जो खुद को सिंगर कहते हैं। चाहत का बदो-बदी गाना काफी वायरल हुआ था। इसके बाद अब वो नए वर्जन में तौबा-तौबा गाना लेकर आए हैं। इस गाने को सुनकर आपके कानों से खून आ जाएगा। हालांकि, फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) को यह वर्जन पसंद आया है। इस वर्जन पर विक्की कौशल थोड़े नाराज नजर आ रहे हैं।

मशहूर सिंगर Neha Kakkar और Rohanpreet Singh को मिली धमकियां, वजह जान रह जाएंगे दंग, बोले- ‘इसके लिए वो जेल भी जाएंगे और…’

Karan Johar Reaction

यह गाना सुन करण औजला ने दिया ऐसा रिएक्शन

एक्टर विक्की कौशल फिल्म ‘बैड न्यूज’ के गाने ‘तौबा-तौबा’ में नजर आए थे। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था। चाहत फतेह अली खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने अनोखे अंदाज में गाना गाया। चाहत ने गाने के बोल बदलकर टोबा-टोबा कर दिया और बैकग्राउंड में ताजमहल के साथ गिटार बजा रही हैं। करण औजला ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, “अंकल ऐसा मत करो प्लीज” और साथ ही रोने वाली इमोजी भी शेयर की।

Lawrence Bishnoi ने अब Salman Khan के आगे रख दी एक नई शर्त, जिसे जान हिल गया है बॉलीवुड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Murtaza ali shah (@murtazaviews)

बता दें कि ‘तौबा तौबा’ गाने को मूल रूप से करण औजला ने गाया और लिखा है, जिसमें अभिनेता विक्की कौशल और त्रिप्ति डिमरी ने काम किया है। इसे बोस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है। यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी और इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।

बिश्नोई गैंग से माफी मांगने को तैयार हुए Salman Khan? मौत के डर से सालों बाद दुश्मनी को खत्म करेंगे एक्टर? जानें

कौन हैं चाहत फतेह अली खान?

चाहत फतेह अली खान का असली नाम काशिफ राणा है। वह खुद को सिंगर, कंपोजर, एंटरटेनर, एक्टर, राइटर और डायरेक्टर बताते हैं। इससे पहले उन्होंने बदो-बदी से खूब व्यूज बटोरे थे। लोग उनकी गायकी का मजाक उड़ाते हैं।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT