होम / "PM Modi ने जो कहा वो करके दिखाया" Kangana Ranaut और Isha Gupta ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम कि तारीफ में बांधे पुल

"PM Modi ने जो कहा वो करके दिखाया" Kangana Ranaut और Isha Gupta ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर पीएम कि तारीफ में बांधे पुल

Divya Gautam • LAST UPDATED : September 19, 2023, 11:35 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिला आरक्षण कानून को मंजूरी दे दी है। इसके मुताबिक, लोकसभा और राज्यों की संसद में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का नियम है। बिल पास होने के बाद कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने नए संसद भवन का दौरा कर फैसले पर संतुष्टि जताई है आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

संसद भवन पहुंची कंगना रनौत

नए संसद भवन में पहुंची कंगना रनौत ने इसपर बात करते हुए कहा कि ये एक अद्भुत विचार है, ये सब हमारे माननीय पीएम मोदी और इस सरकार और महिलाओं के उत्थान के प्रति उनकी विचारशीलता की वजह से है। वहीं इससे पहले कंगना ने अपने ट्वीटर पर लिखा था कि हम सभी एक नये युग के गवाह बन रहे हैं। अपना टाइम आ गया है, ये लड़कियों का समय है युवा महिलाओं का समय है आप अनवॉन्टेड नही हैं, अब आपका अवमूल्यन नहीं होगा, ये बुजुर्ग महिलाओं का समय है नई दुनिया में आपका वेलकम है, हमारे सपनों के भारत में आपका स्वागत है।

ईशा गुप्ता ने भी की तारीफ 

वहीं कंगना के अलावा एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी संसद भवन पहुंची थी, उन्होंने इसपर बात करते हुए कहा कि ये एक खूबसूरत काम है जो पीएम मोदी ने किया है ये एक बहुत ही प्रगतिशील विचार है। ये आरक्षण बिल महिलाओं को समान अधिकार देगा, ये हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है। पीएम मोदी ने इसका वादा किया और इसे पूरा भी किया।

Also Read: Women Reservation Bill: 2023 का महिला आरक्षण बिल 2010 के विधेयक से कई मायनों में है अलग, जानें दोनो का अंतर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.