इंडिया न्यूज़: (PM Modi Praises Singer Snehdeep Singh Kalsi) बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके सभी गाने भी काफी हिट हुए थे। इस फिल्म का गाना ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ सबसे ज्यादा पसंद किया गया। वहीं, अब ये गाना एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। बता दें, ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने को एक शख्स ने 5 अलग-अलग भाषाओं में गाया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस सिंगर की जमकर तारीफें की है।
- 5 अलग भाषाओं में गाना गाने वाले सिंगर का वीडियो हुआ वायरल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर की तारीफ
- उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी वीडियो किया रीट्वीट
सिंगर स्नेहदीप सिंह का पीएम मोदी ने वीडियो किया शेयर
आपको बता दें कि ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने को यंग सिंगर स्नेहदीप सिंह ने एक नहीं, बल्कि 5 भाषाओं में गाया है। ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ गाने को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में गाकर स्नेहदीप इस वक्त काफी सुर्खियों में आ गए हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें है और इसे काफी बार देखा जा रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्नेहदीप का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की है।
Came across this amazing rendition by the talented @SnehdeepSK. In addition to the melody, it is a great manifestation of the spirit of ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat.’ Superb! pic.twitter.com/U2MA3rWJNi
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2023
वीडियो शेयर कर पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर स्नेहदीप सिंह का वीडियो शेयर कर लिखा, “इस अद्भुत प्रस्तुति को देखा। स्नेहदीप सिंह की मधुर आवाज के अलावा यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार!” पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद स्नेहदीप काफी चर्चा में आ गए हैं। हर तरफ सिंगर की तारीफें हो रही है।
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी वीडियो शेयर कर की तारीफ
Just beautiful. This is what an UNBREAKABLE, united India sounds like… https://t.co/HkKSgrNa2y
— anand mahindra (@anandmahindra) March 17, 2023
बता दें कि पीएम मोदी के अलावा मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी 5 भाषाओं में गाने वाले इस वीडियो को रीट्वीट किया है। आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बहुत सुंदर। भारत एकदम ऐसा ही साउंड करता है।”