India News (इंडिया न्यूज़), Vidai Ceremony Of Radhika Marchent: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी किसी शाही समारोह से कम नहीं थी। इस जोड़े ने 12 जुलाई को अपने परिवार और दोस्तों से सजी महफिल में गुजराती समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दूसरे दिन शुभ आशीर्वाद मनाया गया, जो एक पारंपरिक समारोह है जिसमें जोड़े को बड़ों और देवताओं से आशीर्वाद मिलता हैं।
इस समारोह में खेल जगत से लेकर बॉलीवुड जगत कई बड़ी हस्तियों ने अपनी शिरकत दी। वही शादी में होने वाले शाही समारोह से लेकर महंगे गिफ्ट्स तक हर एक की चर्चा पूरे जगत में छाई हुई हैं। किसी के मुँह पर अम्बानी वेडिंग में मिली करोड़ो की घड़ियों की चर्चा हो रही हैं तो किसी की ज़बान पर 10 लाख डिशज़ का स्वाद नहीं जा पा है। शादी की तस्वीरों और वीडियोस ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचाया हुआ हैं। इसी बीच राधिका मर्चेंट का एक और वीडियो सामने आया हैं जिसमे उनकी विदाई होती हुई देखी जा सकती हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया हैं जिसमे दुल्हन राधिका मर्चेंट को देखा जा सकता हैं वही उनके बराबर में खड़े उनके पति अनंत अम्बानी भी उनके कदम से कदम मिलाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में राधिका की विदाई होती देखी जा सकती हैं जिस दौरान वह हर कदम पर आँखों में आंसू लिए अपने नए सफर की ओर कदम बढ़ा रही हैं।
View this post on Instagram
लेकिन सबसे ज़्यादा अनोखी बात तो तब लगी जब बराबर में खड़े ससुर मुकेश अम्बानी भी बहू के इस भावुक पल पर खुद भी भावुक हो पड़े। जी हाँ मुकेश अम्बानी भी इस दौरान आँखों में आंसू लिए बहू के दर्द को महसूस करते हुए देखे गए। उनके इस भावुकता को देखकर साफ पता लगा कि वह अपनी बहू बेटी सिर्फ कहते नहीं बल्कि दिल से मानते भी हैं।
इससे पहले, हमें राधिका मर्चेंट की शादी की अंगूठी की एक झलक देखने को मिली, जिसने हमारा दिल जीत लिया। अपनी शादी के दिन की एक तस्वीर में, राधिका अपनी मेहंदी दिखाती हुई दिखाई दे रहीं है, और उनकी शादी की अंगूठी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनकी हीरे की अंगूठी पर उनके और उनके पति अनंत के नाम के पहले अक्षर के साथ बीच में एक प्यारा सा दिल बना हुआ था।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.