होम / Rakeysh Omprakash Mehra Birthday: राकेश ओमप्रकाश मेहरा को देश के लिए मेडल न जीत पाने का था अफसोस, फिर बना डाली ऐतिहासिक फिल्में

Rakeysh Omprakash Mehra Birthday: राकेश ओमप्रकाश मेहरा को देश के लिए मेडल न जीत पाने का था अफसोस, फिर बना डाली ऐतिहासिक फिल्में

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : July 7, 2023, 10:52 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Rakeysh Omprakash Mehra Birthday, दिल्ली: हिंदी सिनेमा में ‘रंग दे बसंती’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले दिग्गज डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा का जन्म 7 जुलाई 1963 को दिल्ली में हुआ था। जिस वजह से डायरेक्टर ने अपनी शुरुआती दिनों कि पढ़ाई-लिखाई  दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से की। और साल 1982 में मात्र 19 साल की उम्र में राकेश ओमप्रकाश मेहरा दिल्ली में होने वाले एशियन गेम्स स्विमिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे।लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जिस वजह से वे उनका फाइनल राउंड में सेलेक्शन नहीं हो सका।

विज्ञापन के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में की एंट्री

राकेश मेहरा का नाम आज भले ही बड़े फिल्म निर्देशकों में आता है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो एक एड कंपनी में काम करते थे। बता दें, साल 1986 में राकेश ने विज्ञापन इंडस्ट्री की ओर अपना रुख कर एक एड कंपनी के लिए लाखों एड फिल्में बना डाले। और एक दिन एक विज्ञापन के दौरान डायरेक्टर कि मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई। और यहीं से राकेश मेहरा ने एड फिल्मों को छोड़ फिल्मों के तरफ रुख कर लिया। जिसके बाद साल 2001 में अपने निर्देशक ने बिग बी को लेकर साल 2001 में सिनेंमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘अक्स’ बना डाली। बता दें, ये फिल्म बतौर निर्देशक राकेश ओम के जिवन कि पहली फिल्म थी। जिसमें अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस की तो काफी तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

सोच-समझकर करते है फिल्मों का चुनाव 

बता दें, राकेश मेहरा एक ऐसे डायरेक्टर है जो फिल्म का विषय काफी सोच-समझकर चुनते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने 22 साल के फिल्मी डायरेक्शन करियर में सिर्फ आठ फिल्में बनाईं है। फिलहाल बता दें, राकेश इस समय फिल्म कर्ण पर काम कर रहे हैं, जिसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: सूफी संगीत के महारथी कैलाश खेर ने महज 14 साल की उम्र में गायिकी के लिए छोड़ दिया था घर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.