होम / शाहरुख खान ने अमेरिकी राजदूत एरिक गासेर्टी का 'मन्नत' में किया वेलकम, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर की चर्चा

शाहरुख खान ने अमेरिकी राजदूत एरिक गासेर्टी का 'मन्नत' में किया वेलकम, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर की चर्चा

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : May 17, 2023, 11:09 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Welcome Ambassador of USA, मुंबई: भारत में अमेरिका के नए राजदूत एरिक गासेर्टी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, इंडिया आने के बाद एरिक गासेर्टी ने कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की। इसी दौरान एरिक गासेर्टी (Eric Garcetti) ने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) से भी उनके घर ‘मन्नत’ में जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद एरिक गासेर्टी काफी ज्यादा खुश दिखे।

एरिक गासेर्टी ने ट्विटर पर किया शेयर 

आपको बता दें कि एरिक गासेर्टी ने इस मुलाकात को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “क्या यह मेरे बॉलीवुड डेब्यू का समय है? सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ शानदार बातचीत हुई। इस दौरान मैंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बारे में जाना और मैंने बॉलीवुड और हॉलीवुड के उन पहलुओं पर बात की जिसका कल्चरल इम्पैक्ट दुनियाभर में देखने को मिला है।”

एरिक गासेर्टी ने शाहरुख खान के साथ की दो फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में एरिक गासेर्टी और शाहरुख खान साथ में स्माइल करते हुए पोज देते नजर आ रहें हैं। दूसरी फोटो में एरिक गासेर्टी, गौरी खान और शाहरुख खान समेत अन्य लोग भी नजर आ रहें हैं। इसी फोटो शाहरुख खान एक कैप पर अपना ऑटोग्राफ देते दिख रहें हैं। बता दें कि ये तस्वीरें शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ की हैं।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्में

शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों के बारें में बात करें तो वो इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड मूवीज ‘जवान’ और ‘डंकी’ की तैयारी में लगे हुए है। ‘जवान’ को एटली डायरेक्ट कर रहें हैं, तो वहीं ‘डंकी’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। बता दें कि शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ में नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल नजर आने वाली हैं। वहीं ‘डंकी’ में उनके साथ तापसी पन्नू काम कर रही हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.