होम / Sohail Khan Birthday: 53 के हुए सोहेल खान, जानिए कैसा रहा फिल्मी करियर

Sohail Khan Birthday: 53 के हुए सोहेल खान, जानिए कैसा रहा फिल्मी करियर

Deepika Gupta • LAST UPDATED : December 20, 2023, 12:15 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sohil Khan Birthday : सलमान खान के भाई और फिल्म डायरेक्टर सोहेल खान आज अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने भाईयों यानी सलमान खान और अरबाज खान की तरह सोहेल ने भी अपनी किस्मत बॉलीवुड में आजमाई है लेकिन बतौर एक्टर वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वहीं सोहेल का सपना था की वह पायलट बनें, लेकिन उनकी आंखों में कुछ दिक्कत के कारण वह सिलेक्ट नहीं हो सके। इस खास दिन पर आइए जानते हैं सोहेल खान के फिल्मी करियर के बारे में।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial)

एक्टर ने इस फिल्म से शुरू किया करियर

सोहेल खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सान 1997 में फिल्म औजार से की थी। उसके बाद सोहेल ने 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से एक्टिंग में करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म मे सोहेल खान ने न केवल अभिनय किया बल्कि इस फिल्म की कहानी, निर्देशन और निर्माण भी किया था। हालांकि अपने करियर में सोहेल खान एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए। जिसके बाद उन्होंने डायरेक्शन में हाथ आजमाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial)

सोहेल ने सीमा संग भागकर की थी शादी

सोहेल खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। उनकी पत्नी का नाम सीमा सचदेव है। सोहेल और सीमा ने घरवालों से छुपकर आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। इसके बाद आधी रात को दोनों के निकाह के लिए मौलवी तक को किडनैप करवाया। फिर सोहेल और सीमा के दो बेटे निर्वाण और योहान हैं। हालांकि इस साल ही ही कपल अलग हो गया। सीमा सचदेव फैशन डिजाइनर हैं। सीमा का ‘बांद्रा 190’ नाम से एक बुटीक है। जिसे वो सुजैन खान और महीप कपूर के साथ मिलकर चलाती हैं।

ये भी पढ़ें – Fighter: ‘फाइटर’ के दूसरे गाने ‘इश्क जैसा कुछ’ का पोस्टर हुआ जारी, ऋतिक और दीपिका का दिखेगा इंटेंस रोमांस

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT