India News (इंडिया न्यूज़), Jogira Sara Ra Ra Review, दिल्ली: फैंस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ज्यादातर सीरियस रोल में ही देखा है, लेकिन जब भी उन्होंने सीरियस किरदार से हटकर कॉमेडी की है हर किसी ने उन्हें पसंद किया है और उनकी कोमेंडी पर हंसे भी है। वही बता दें की कुछ समय पहले नवाज और नेहा शर्मा स्टारर फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था और तब से ही दर्शकों के बीच इसे देखने का काफी उत्साह देखा जा रहा था। वही ट्रेलर को देखते हुए यह साफ था कि इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी पूरी तरह से कॉमेडी करते नजर आने वाले हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ‘जोगीरा सारा रा रा’ की कहानी लखनऊ के रहने वाले जोगी यानी की नवाजुद्दीन की कहानी है, जो शानदार इवेंट्स नाम की कंपनी का मालिक है। इस कंपनी में लोगों की शादियां कराई जाती है। फिल्म के अदंर जोगी हर चीज में अपने जुगाड़ से सबकुछ पूरा कर देता है और इस बात पर जोगी को काफी फक्र भी है।
वही फिल्म की कहानी के आगं बढ़ते हुए एक दिन ऐसा आता है जब जोगी की मुलाकात डिंपल से जब होती है। डिंपल एक ऐसी लड़की है जो शादी नहीं करना चाहती, इसलिए वो जोगी को अपनी शादी तुड़वाने की जिम्मेदारी देती है और यह सब करने में दोनों ऐसे झमेले में फंसते हैं कि जोगी को डिंपल से शादी करने के लिए ही कह दिया जाता है। ऐसे में यह दोनों से झमेले से कैसे बाहर निकलेंगे है यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
वही फिल्न के बारें में बता दें की फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसको कुशान नंदी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ नेहा शर्मा, संजय मिश्रा, जरीना वहाब और महाक्षय चक्रवर्ती भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है।
ये भी पढ़े: आशीष की दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी ने किया रहस्यमय पोस्ट, जानें क्या है पोस्ट का मतलब