India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra Shares Video on Pregnancy Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चमकीला (Chamkila) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इसके अलावा परिणीति चोपड़ा अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर भी खूब लाइमलाइट बटोर रहीं हैं। बता दें कि ढीले-ढाले कपड़े पहनने के चलते यूजर्स अनुमान लगा रहें हैं कि शायद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। अब परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर फिर से चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इससे पहले भी इन अफवाहों से परेशान होकर खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था और साफ जाहिर किया था कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं। एक्ट्रेस ने लिखा था, “काफतान ड्रेस= प्रेगनेंसी, ओवरसाइज शर्ट= प्रेगनेंसी और कॉम्फी इंडियन कुर्ता= प्रेगनेंसी।”
अब एक बार फिर परिणीति ने मां बनने की खबरों को खारिज करते हुए मजेदार पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “आज मैं सारी फिट ड्रेस पहन रही हूं, क्योंकि जब मैंने काफ्तान ड्रेस ट्राई किया था तो…।” इसके बाद वीडियों में परिणीति के काफ्तान ड्रेस को लेकर उड़ी प्रेग्नेंसी पर बनीं खबरों के हेडलाइंस फ्लैश होते नजर आ रहें हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं फिट ड्रेस एरा में एंटर कर रही हूं।”
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के इस वीडियो को लोग लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बताओ, अब कपड़े भी लोगों की सोच से पहनना पड़ेगा।’ दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस को सजेशन दिया कि उन्हें लोगों को इतना अटेंशन नहीं देना चाहिए।
परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आएंगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल, 2024 को रिलीज हो रही है।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.