होम / Usha Mangeshkar Birthday : उषा मंगेशकर को इस गाने से मिली थी पहचान, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से

Usha Mangeshkar Birthday : उषा मंगेशकर को इस गाने से मिली थी पहचान, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से

Deepika Gupta • LAST UPDATED : December 15, 2023, 3:57 am IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Usha Mangeshkar Birthday : सिंगर उषा मंगेशकर (Usha Mangeshkar) अपना 88वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने कई भाषाओं में गाना गाया है। उनका जन्म 15 दिसंबर को 1935 मे मध्यप्रदेश में हुआ। उषा ने फिल्म ‘सुबह का तारा’ के हिंदी सॉन्ग ‘बड़ी धूमधाम से मेरी भाबी आई’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उषा मंगेशकर ने अपने सिंगिंग करियर में हिंदी, बंगाली, भोजपुरी,मराठी, नेपाली, आसामी और कन्नड़ जैसी सभी भाषाओं में गाना गाया है। आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से के बारे में जानते है।

पिता का महज 6 साल की उम्र में हुआ निधन

उषा के पिता का उस समय निधन हुआ था, जब वह महज 6 साल की थी। पिता की मौत के बाद उषा और उनके भाई-बहनों ने कई दिक्कतों का सामना किया था। लता मंगेशकर ने सिसिंग में कदम रखा और फिर धीरे-धीरे आशा भोसले और उषा ने भी गाना शुरू कर दिया। जिसे घर चल सके। तभी से उषा ने गाना शुरू किया।

60 साल से अधिक उम्र तक की सिंगिंग

उषा को लोक संगीत से बहुत लगाव रहा है। उन्होंने 60 साल से अधिक उम्र तक सिंगिंग की। उषा ने सान 1992 में दूरदर्शन के लिए म्यूजिकल ड्रामा ‘फूलवतीं’ को प्रोड्यूस किया था। जिसकी कहानी बाबा साहेब पुरंदरे पर आधारित थी।

ये भी पढ़ें –

Animal: ओटीटी वर्जन में दिखेगा Ranbir Kapoor और Bobby Deol का किसिंग सीन, एक्टर ने हटाने को लेकर बताई ये वजह

Kartik Aaryan ने Chandu Champion का शेड्यूल किया पूरा, कास्ट एंड क्रू के साथ ढोल-नगाड़ों पर डांस करते किया पोस्ट

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT