ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ऋषिकेश पहुंचे विरुष्का

इंडिया न्यूज़,दिल्ली (Virat Kohli Anushka Sharma reached Rishikesh)टीम इंडिया पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अभी इंडिया और न्यूजीलैंड के हो रहे टी20 सीरीज से ब्रेक मिला हुआ है। लेकिन, फरवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के चार मैचों की टेस्ट सीरीज मे  विराट टीम में वापसी करेंगे। टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले इस ब्रेक के बीच विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश की धार्मिक यात्रा पर गए हुए है। जहां की फोटो विराट और अनुष्का की हाल ही मे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

विरुष्का की यह वायरल फोटो ऋषिकेश के स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में की हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट और अनुष्का धार्मिक अनुष्ठान के सिलसिले में  ऋषिकेश गए हैं जहॉ दोनों धार्मिक अनुष्ठान 31 जनवरी मंगलवार यानी आज होगा। बता दें  विराट और अनुष्का की ऋषिकेश यात्रा के कुछ दिनों पहले दोनों ने अपनी बेटी वामिका के साथ वृंदावन के एक आश्रम में आशीर्वाद लेने गए थे।वहीं आश्रम के जनसम्पर्क अधिकारी गुणानन्द रयाल ने बताया कि कोहली और अनुष्का यहां पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के भी दर्शन किए है, साथ ही गंगा घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए।

Also Read: पति केएल राहुल के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए अथिया शेट्टी

SHARE
Latest news
Related news