होम / Silvina Luna Passed Away: गलत प्लास्टिक सर्जरी ने ली अर्जेंटीना की एक्ट्रेस सिल्विना की जान

Silvina Luna Passed Away: गलत प्लास्टिक सर्जरी ने ली अर्जेंटीना की एक्ट्रेस सिल्विना की जान

Babli • LAST UPDATED : September 2, 2023, 4:50 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Silvina Luna Passed Away दिल्ली अर्जेंटीना की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल सिल्विना लूना का निधन हो गया है। 43 साल की उम्र में सिल्विना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।बताया जा रहा है कि प्लास्टिक सर्जरी के दौरान किडनी से रिलेटेड समस्याओं से जूझ रही थी, जिसकी वजह से गुरुवार को सिल्विना जिंदगी की ये जंग हार गई, और उनका देहांत हो गया। इस देहांत से यकीनन हर कोई हैरान है।

प्लास्टिक सर्जरी से हुई सिल्विना की मौत ?

बता दे की साल 2011 में सिल्विना लूना ने एक प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह प्लास्टिक सर्जरी के गलत होने की वजह से सिल्विना लूना लंबे समय से किडनी की समस्या से गुजर रही थी। पिछले 79 दिनों से लूना अर्जेंटीना के इटालियन हॉस्पिटल में एडमिट थी, जहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन 31 अगस्त 2023 को सिल्विना लूना जिंदगी की जंग हार गई और इलाज के दौरान ही इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई। जिसे साफ से ये साफ साबित होता है एक गलत प्लास्टिक सर्जरी इस अर्जेंटीना अदाकारा के लिए जानलेवा साबित हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SILVINA LUNA (@silvinalunaoficial)

सिल्विना लूना के करियर के बारे में

सिल्विना लूना ने अपने एक्टिंग करने के दौरान सेलिब्रिटी स्प्लैश और डिवानी कमोडिया जैसे कई नामी शोस किए हैं। सिल्विना लूना कितनी पॉपुलर थी इसका अंदाजा तो उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही लगाया जा सकता है, लूना के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियंस फॉलोअर्स थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SILVINA LUNA (@silvinalunaoficial)

वेंटिलेटर पर थी अर्जेंटीना की एक्ट्रेस

सिल्विना लूना की मौत की खबर सामने आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों से सिल्विना लूना की हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा था। जिसके चलते अर्जेंटीना की इस मशहूर एक्ट्रेस को वेंटिलेटर पर रखा गया था तबीयत में कोई भी फायदा ना देखते हुए डॉक्टर के पूछने पर लूना के भाई ने अपनी बहन को वेंटिलेटर से हटाने की अनुमति देती थी। जिसके चलते कुछ ही देर बाद लूना का निधन हो गया।

 

ये भी पढ़े- एक बार फिर साउथ मार गया बाजी , ‘ड्रीम गर्ल 2’ को पछाड़ ‘कुशी’ ने पहले ही दिन करी नोटो की बारिश

पृथ्वी और सूर्य के बीच लगभग 1% दूरी पर ही जा पाएंगा Aditya L1, जानें कितनी लंबी होगी यात्रा

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.