होम / नहीं बनी बात, कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा

नहीं बनी बात, कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा

Roshan Kumar • LAST UPDATED : March 17, 2023, 4:05 pm IST

Manish sisodia: शराब नीति मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ईडी ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 5 और दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिसोदिया की 7 दिन की और रिमांड मांगी थी। ईडी ने आरोप लगाया कि मोबाइल के डेटा के साथ छेड़छाड़ हो रही है और इसका डेटा निकाला जा रहा है।

सिसोदिया दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की हिरासत में हैं। अदालत ने 10 मार्च को सिसोदिया को सात दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया था। अदालत ने तब माना था कि सिसोदिया की गिरफ्तारी प्रथम दृष्टया न्यायोचित है। आप नेता को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। तब से वह सीबीआई, न्यायिक या ईडी की हिरासत में हैं।

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT