India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Suicide Case : बेंगलुरु के अतुल सुभाष की आत्महत्या के कुछ दिनों बाद, पुलिस ने रविवार को उनकी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां और भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक निकिता को हरियाणा के गुरुग्राम से और उनकी मां निशा और भाई अनुराग को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से गिरफ्तार किया गया। उन पर अतुल के खिलाफ़ दर्ज मामले वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उसके बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये मांगने का आरोप है। बेंगलुरु पुलिस ने मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद लेने का फैसला किया, जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुईं।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु लाकर कोर्ट के सामने पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने 13 दिसंबर को अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के जौनपुर स्थित आवास के बाहर एक नोटिस चिपकाया था।
अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनके भाई ने अतुल की पत्नी, सास और साले के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस में केस दर्ज करवाया था। इसी के बाद गिरफ्तारी के डर से उसके ससुराल वाले जौनपुर स्थित अपने घर को छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी।
कुछ दिन पहले निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया का एक नया वीडियो सामने आया है। खबरों के मुताबिक देर रात घर से बाइक से निकलने के बाद निकिता की मां और भाई एक निजी होटल में कुछ देर रुके थे। यहां वह रिसेप्शन पर पहुंचकर सोफे पर थोड़ी देर बैठे रहे। होटल मैनेजर के मुताबिक, वह काफी उदास थीं और बेठकर रो रही थीं। इसके बाद होटल मैनेजर ने उन्हें गरम पानी ऑफर किया। कुछ देर बाद वह फिर होटल के बाहर एक गाड़ी आई और निकिता की मां उसमें बैठकर कहीं और निकल गईं। उनके होटल में घुसने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
India News (इंडिया न्यूज),Hybrid mode implemented for schools: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का…
India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीति की नई इबारत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: दौसा की सियासत में कांग्रेस ने एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जयपुर की सियासी हवाओं में इन दिनों गर्मी तेज…
India News(इंडिया न्यूज़) Mayawati News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा)…
India News(इंडिया न्यूज़) Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी…