India News UP (इंडिया न्यूज़),Ayodhya: यूपी के अयोध्या एयरपोर्ट पर विमान में बम की खबर से चारो तरफ हड़कंप मच गया है। एयर इंडिया की उड़ान IX 765,जो जयपुर से अयोध्या आ रही थी, में बम की जानकारी मिलने पर तुरंत विमान की चेकिंग शुरू हुई । विमान के सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया, फिलहाल उन्हें फिलहाल टर्मिनल पर रोका गया है।बता दें कि एयरपोर्ट सुरक्षा और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और विमान की कड़ी सुरक्षा जांच, जिसे ‘कंबिंग ऑपरेशन’ किया हो रहा है।

 

इस समय जो किया खजूर का सेवन, शरीर को छू भी नहीं सकेगा हार्ट अटैक?