India News (इंडिया न्यूज),Delhi assembly election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की पूरी कोशिश कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नरेला में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और राज्य की मौजूदा आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह ने कहा कि आज 76वां गणतंत्र दिवस है और 75 साल पूरे होने के बाद हमारा संविधान अपने 76वें साल में प्रवेश कर रहा है। इन 75 सालों में देश की जनता ने देश के लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि यह इस लोकतंत्र का कमाल है कि एक चाय बेचने वाला तीसरी बार पीएम बना है, एक आदिवासी देश का राष्ट्रपति बना है और एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति के पद पर बैठा है, यह सब हमारे संविधान की वजह से हुआ है। ‘केजरीवाल के कुशासन का अंत 8 तारीख को’

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 8 तारीख को केजरीवाल के कुशासन का अंत हो जाएगा। पिछले 10 सालों में दिल्ली के हालात बद से बदतर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 10 सालों में डबल इंजन वाले राज्य बद से बदतर हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली जलभराव, गंदे पानी, कूड़े से जूझ रही है।

‘आप ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया’

इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि आप ने न सिर्फ अराजकता फैलाई है बल्कि पूर्वांचल के लोगों का अपमान भी किया है। केजरीवाल ने कोरोना के समय में पूर्वांचल के लोगों को भगाने का काम किया, वे कहते हैं कि बिहार यूपी से लोग इलाज के लिए दिल्ली आते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि पूर्वांचल के लोग फर्जी वोटर हैं। शाह ने पूछा कि क्या बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के भाई-बहनों को दिल्ली में वोट देने का अधिकार नहीं है। ‘आप सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया’

उन्होंने दिल्ली शराब घोटाला, टैंकर घोटाला समेत कई मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को घेरा। शाह ने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि वह रिहायशी इलाकों से शराब की दुकानें बंद करेंगे, लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया? इसके उलट उन्होंने गुरुद्वारों, मंदिरों और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोल दीं। आप सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया है।

‘आप का असली नाम अवैध कमाई पार्टी’

शाह ने कहा कि केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए कुछ नहीं किया। हमारे प्रदेश अध्यक्ष उनकी बातों में आकर बीमार पड़ गए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपना वादा पूरा नहीं कर सकती, यह झूठ बोलकर ही आगे बढ़ने वाली पार्टी है। आप का असली नाम अवैध कमाई पार्टी है। सरकार ने दिल्ली के शराब घोटाले का पैसा पंजाब, गोवा और गुजरात में खर्च किया।