India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी ‘आलतू-फालतू’ को वोट न दें। यह बयान राजनीतिक माहौल में हलचल मचाने वाला साबित हो सकता है।

जनता ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देने के लिए तैयार- राघव चड्ढा

गांधी नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपू चौधरी के समर्थन में आयोजित इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग उमड़े। ‘भारत माता की जय’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों से माहौल गूंज उठा। राघव चड्ढा ने कहा कि यह भीड़ बताती है कि जनता ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद देने के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया कि 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे, तो गांधी नगर सीट पर आम आदमी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी।

महिला वोटरों से की खास अपील

चुनाव प्रचार के दौरान राघव चड्ढा ने महिला मतदाताओं से विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार महिलाओं की जिम्मेदारी ज्यादा है। अगर अरविंद केजरीवाल की सरकार बनती है, तो हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे और दिल्ली को और बेहतर बनाया जा सकेगा। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि 5 फरवरी को झाड़ू के निशान पर बटन दबाकर दीपू चौधरी को विजयी बनाएं। उन्होंने दीपू चौधरी को जनता का प्रतिनिधि बताते हुए भरोसा जताया कि वह गांधी नगर की हर समस्या का समाधान करेंगे।

क्लासमेट बना हैवान…दे डाली लड़की के साथ घिनौने काम की सुपारी, 100 रुपए में हुआ सौदा, फंस गया बेचारा प्रिंसिपल

दिल्ली में दोबारा इतिहास रचने का दावा

राघव चड्ढा ने आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं। उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में जो बदलाव आया है, वह ऐतिहासिक और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार भी अपने सकारात्मक एजेंडे के साथ चुनाव मैदान में उतरी है और जनता के साथ किए गए वादों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली की जनता फिर से ‘आप’ को मौका देगी और विकास की राजनीति को समर्थन देगी।

Maha Kumbh Stampede : अपनों को तलाश रहे तीन हजार लोग, बोले- कहीं पता नहीं चल रहा | India News