Delhi Politics: दिल्ली में एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स शुरु हो गई है जहां बीजेपी दिल्ली ने एक ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि ‘शराब के दो दलाल, सिसोदिया और केजरीवाल’ ये पोस्टर ऐसे वक्त में जारी हुआ है जब सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं मनीष सिसोदिया जेल में हैं और पूरा विपक्ष सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हावी है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार बीजेपी को भी आप की ओर से पोस्टर जारी किए जा चुके हैं।