Breaking news: अमृतपाल के गिरफ्तारी बाद पिता तारसेम सिंह ने कही ये बात

Breaking news: (Amritpal was arrested) खालिस्तानी समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल के उपर पहले से ही तीन केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। बता दें कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन को लेकर पंजाब पुलिस ने अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस दौरान पुलिस ने 8 राइफल और एक रिवॉल्वर भी जब्त की है।

अमृतपाल के गिरफ्तारी के बाद इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने एएनआई को बताया कि उन्हें अमृतपाल सिंह के बारे में सही जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ‘पुलिस ने तीन से चार घंटे तक उनके घर की तलाशी ली थी लेकिन कोई अवैध सामान नहीं मिला।’ तरसेम ने यह भी कहा कि ‘अगर पुलिस के पास अमृतपाल सिंह के खिलाफ सबूत होते तो उन्हें घर से निकलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए था।’

मामले का अपडेट जानने  के लिए जुड़े रहिये इंडिया न्यूज के साथ..

 

ये भी पढ़े:- आखिर कौन है अमृतपाल सिंह? जिसके पीछे पड़ी थी पूरी पंजाब पुलिस, जाने इस केस से जुड़ी पूरी कहानी

SHARE
Latest news
Related news