India News (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways Bus Accident Hisar : हरियाणा में हिसार जिले के गांव राजली में एक हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई, जिसमें 52 सीट की बस में करीब 65 यात्री सवार थे। इसमें ज्यादातर कोचिंग सेंटर और स्कूल के स्टूडेंट्स थे। इस हादसे में जहाँ एक छात्र की मौत हो गई, जो अपने परिवार का इकलौता चिराग था। वहीँ 4 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। Haryana Roadways Bus Accident Hisar
जानकारी मुताबिक सुबह करीब 9 :30 बजे राजली रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर ही यह हादसा हुआ। राजली-बहबलपुर रोड पर आंधी के कारण पेड़ गिरा था। ड्राइवर ने बस के एक हिस्से को साइड में कच्चे में उतारकर निकालने का प्रयास किया, लेकिन बारिश के कारण जमीन गीली होने से बस का एक हिस्सा धंस गया और बस पलट गई।
Haryana Roadways Bus Accident Hisar
इस हादसे में मृतक छात्र खुशी मोहम्मद (20) राजली गांव का रहने वाला था। वह कंप्यूटर का कोर्स कर रहा था। उसके पिता फूलदीन बतौर सीआरपीएफ दिल्ली में तैनात है। लोगों का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही थी। ड्राइवर ने पेड़ के पास स्पीड से कट मारा, इस कारण बस पलट गई। Haryana Roadways Bus Accident Hisar