India News (इंडिया न्यूज), Indian Grandmaster D. Gukesh: सिंगापुर में आयोजित विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया। 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के शतरंज विश्व चैंपियन बने गुकेश की जीत पर अब विवाद खड़ा हो गया है। रूसी शतरंज महासंघ के अध्यक्ष एंड्री फिलाटोव ने डिंग लिरेन पर जानबूझकर फाइनल हारने का आरोप लगाया है और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) से जांच की मांग की है।
रूसी शतरंज महासंघ के अध्यक्ष एंड्री फिलाटोव ने कहा कि फाइनल मैच में डिंग लिरेन की चालें संदिग्ध थीं। उन्होंने दावा किया कि डिंग जिस स्थिति में थे, वहां से प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी के लिए हारना मुश्किल था। उन्होंने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि डिंग ने जानबूझकर मैच गंवाया। यह न केवल पेशेवर खिलाड़ियों के लिए बल्कि शतरंज के प्रशंसकों के लिए भी संतोषजनक नहीं है। FIDE को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।”
गुकेश और डिंग लिरेन के बीच 14 राउंड का मुकाबला हुआ, जिसमें पहले 13 राउंड के बाद दोनों खिलाड़ी 2-2 से बराबरी पर थे, जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। निर्णायक 14वें राउंड में गुकेश ने डिंग को 7.5-6.5 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वे विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले भारत के दूसरे ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। इससे पहले विश्वनाथन आनंद ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे।
डिंग लिरेन पिछले साल विश्व शतरंज चैंपियन बने थे और इस बार वे खिताब बचाने के इरादे से उतरे थे। लेकिन फाइनल में गुकेश से मिली हार ने न सिर्फ उन्हें चैंपियनशिप से बाहर कर दिया, बल्कि उनके खेल पर भी सवाल खड़े कर दिए। फिडे ने अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। बहरहाल, शतरंज जगत में यह मामला काफी चर्चा का विषय बन गया है। देखना यह है कि फिडे इन आरोपों पर क्या कार्रवाई करता है।
Salman- Aishwarya AI Image: बॉलीवुड में कई जोड़ियां ऐसी हैं जिनकी प्रेम कहानी अधूरी रह…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal weather: हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिन तक मौसम साफ रहने का…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में जब छह-सात आवारा कुत्तों ने तीन…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Pension: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही बुजुर्गों, दिव्यांगों, किसानों और…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: इन दिनों यूपी-दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav Announced Maai Behan Maan Yojana: बिहार में विपक्ष के…