India News(इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir: लगातार आतंकी हमलों के बाद, BSF ने 2500 से ज़्यादा अतिरिक्त जवानों को जम्मू भेजा। अंतरराष्ट्रीय सीमा के नज़दीक जम्मू क्षेत्र में बल की तैनाती की जाएगी। 5 अगस्त से पहले ज़मीन पर तैनाती की जाएगी। बता दें कि बीते समय में आतंकियों द्वारा हुए हमले इन क्षेत्रों में अधिक देखने को मिल रहा है जिससे लोगों में काफी आक्रोश फैला हुआ है। इस बीच आतंकी हमले को मद्देनजर रखते हुए BSF एक्शन मोड में आ गई है जिसके बाद जम्मू में 2,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

‘दूसरे CM को 20 मिनट और मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया’, NITI Aayog की बैठक से क्यों आग बबूला हो कर बाहर निकलीं ममता बनर्जी

जम्मू में तैनात 2,500 जवान

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सरकार ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद प्रभावित जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए ओडिशा से 2,000 से अधिक कर्मियों वाली दो बीएसएफ बटालियनों को वापस बुलाने का आदेश दिया है। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर नक्सल विरोधी अभियान ग्रिड से दो इकाइयों को “तत्काल” जम्मू ले जाने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा प्रतिष्ठान के अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दो इकाइयों को जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात अपनी इकाइयों की पहली श्रेणी के पीछे रक्षा की “दूसरी पंक्ति” के रूप में तैनात किया जाना था, ताकि सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ को रोका जा सके, साथ ही इन तत्वों द्वारा भीतरी इलाकों में हमलों को भी रोका जा सके।

एक्शन मोड में BSF

सूत्रों ने कहा कि इन दोनों इकाइयों के सैनिकों को सांबा और जम्मू-पंजाब सीमा के पास तैनात किए जाने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “हाल ही में दिल्ली और जम्मू में हुई शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की दो बैठकों में जम्मू में बीएसएफ की तैनाती बढ़ाने की जरूरत महसूस की गई।” अधिकारी ने बताया, “नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने के लिए ओडिशा से छत्तीसगढ़ में बीएसएफ की दो बटालियन भेजने का प्रस्ताव था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इन इकाइयों को अब जम्मू भेजा जा रहा है।”