India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के नारा देने वाले लोग क्या सच में बेटियों की रक्षा भी करते है। स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्राओं के लिए हास्टल का इंतजाम किया जाता है ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की  समस्या ना हो। लेकिन अगर क्या हो ये हास्टल ही बच्चों के लिए आसुरक्षित बन जाए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक छात्रा को बड़ी बेरहमी से पीटा जा रहा है। यह वीडियो कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में संचालित एक अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का है। जहां एक दो दिन पहले एक छात्रा और छात्रावास में काम करने वाली एक महिला में किसी बात पर बहस हो गई। ये बहस इतनी बड़ गई की बात हाथापाई पर पहुंच गई।

Bihar Crime: दुकानदार से लूट का मामला, घबराकर अपराधियों ने छोड़ा देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस

जानें क्या है पूरा मामला

आरोप है कि छात्रावास की देखरेख करने वाली एक महिला ने छात्रावास में रहने वाली एक छात्र को किस बात पर बेहरमी से पीटा दिया। जिसके बाद छात्रा ने इस बात की शिकायत पुलिस को दी। छात्र का आरोप है कि महिला द्वारा उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। पीडित छात्र ने पुलिस को बताया महिला ने उसके साथ गाली-गलौज की. जिसका छात्रा ने विरोध किया तो महिला ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

Delhi Election 2025: आयुष्मान योजना पर मनोज तिवारी का बड़ा हमला, कहा- ‘गरीबों का अपमान है…’

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं ग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर छात्रावास का दौरा करने को कहा। साथ ही दलित छात्रावास में छात्रा के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जांच की जा रही है।