India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीते दिन उत्तर प्रदेश में यूपी पीसीएस की परीक्षा हुई। लॉरेंस नाम का छात्र जैसे ही परीक्षा देकर बाहर आया तो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
लेकिन थोड़ी ही देर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसका पता पता कर परिजनों को बुलाया गया। साथ ही मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। जवान बेटे की अचानक मौत से परिजनों ही नहीं बल्कि इलाके में भी गम का माहौल है।
टोमड़ी गांव का रहने वाला था लॉरेंस
आपको बता दें कि लॉरेंस शर्मा बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के टोमड़ी गांव का रहने वाला था। उसके पिता प्रवीण कुमार शर्मा किसान हैं। जानकारी के मुताबिक लॉरेंस काफी होनहार था। साथ ही वह काफी समय से सिविल सर्विसेज की तैयारी भी कर रहा था। परिवार का इकलौता बेटा लॉरेंस आईएएस बनना चाहता था। पुलिस के मुताबिक लॉरेंस शर्मा रविवार को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा देने अमरोहा आया था। रजबपुर क्षेत्र के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में उसका पेपर था। लेकिन सेंटर से बाहर निकलते ही लॉरेंस के सारे सपने टूट गए। वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
जानकारी के अनुसार, लॉरेंस शर्मा की कल मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो वे देर शाम पोस्टमार्ट हाउस पहुंच गए। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी लॉरेंस शर्मा परीक्षा केंद्र के बाहर अचानक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दलित वोटरों को साध सत्ता पाने की उम्मीद, दिल्ली की 30 सीटों के लिए बीजेपी ने बनाई ये खास रणनीति