India News (इंडिया न्यूज),Look Back 2024:साल 2024 में दुनियाभर में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपनी जगह बनाई है। इसमें भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या शामिल रहे। जबकि आईपीएल में खेलने वाले पंजाब किंग्स के अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह ने भी बाजी मारी। वहीं, माइक टायसन, इमान खलीफ और जेक पॉल जैसे मशहूर नाम भी इस लिस्ट में शामिल रहे।
साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एथलीट्स में इमान खलीफ पहले नंबर पर हैं। अल्जीरिया की इस 25 वर्षीय बॉक्सर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि, बाद में उन पर पुरुष होने का आरोप लगा। दूसरे नंबर पर अमेरिका के दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन हैं। हाल ही में उन्होंने 19 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी की और एक ऐसा मैच खेला जिसमें उन्हें जेक पॉल से हार का सामना करना पड़ा. 17 साल के लेमिन यामल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वे यूरो कप में स्पेन की जीत के हीरो थे.
जेक पॉल पांचवें और हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर हैं सिमोन बाइल्स को चौथा स्थान मिला है. 27 साल की सिमोन बाइल्स अमेरिकी जिमनास्ट हैं. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, पांचवें नंबर पर जेक पॉल का नाम शामिल है. अमेरिकी प्रोफेशनल बॉक्सर पॉल ने दिग्गज माइक टायसन को रिंग में हराया था. निको विलियम्स को छठा स्थान मिला है. 22 साल के विलियम्स ने यूरो कप में स्पेन की जीत में लेमिन यामल के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को लिस्ट में सातवां स्थान मिला है. उन्होंने इस साल टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था. इसके अलावा वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने के बाद अपने तलाक और ट्रोलिंग को लेकर भी सुर्खियों में रहे।
गोल्फर स्कॉटी शेफ़लर आठवें स्थान पर हैं। 28 वर्षीय शेफ़लर इस समय दुनिया के नंबर 1 गोल्फ़र हैं। भारत के अनकैप्ड क्रिकेटर शशांक सिंह इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं। आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले शशांक को टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया। जबकि लिस्ट में आखिरी स्थान स्पेनिश फुटबॉलर रोड्री को मिला। उन्होंने इस साल फीफा बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीता था।
हनीमून पर ही अतुल को पता चल गया था निकिता का बड़ा सिक्रेट, इसी वजह से…वीडियो देख हैरान रह गए लोग
‘हम दोषी नहीं है, जल्द ही सभी सबूतों के साथ…’, अतुल की मौत पर निकिता के परिवार ने कह दी बड़ी बात
‘हर स्तर पर तय हो जवाबदेही…’, CM योगी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिया ये आर्डर
India News (इंडिया न्यूज), Yati Narsinghanand : यति नरसिंहानंद ने संभल हिंसा और बांग्लादेश में…
UP Bareilly News: यूपी के बरेली में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Cm Yogi Cow Protection : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेसहारा…
CM Mamata On India Bloc Leadership: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (11…
Kolkata Rape Murder Case: आरजी कर बलात्कार और हत्या पीड़िता के परिवार का प्रतिनिधित्व करने…
TMC MP Remarks On Scindia: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने सिंधिया पर कटाक्ष…