India News (इंडिया न्यूज़),MP Fight News: भोपाल में दो पक्षों के बीच रास्ता बंद करने को लेकर शुरू हुआ विवाद बड़ा झगड़ा बन गया, जिसमें पथराव और तलवारें लहराने की घटनाएं सामने आईं। इस हिंसा में छह लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली। माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
दोनों पक्ष के बीच पहले से था तनाव
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत दो दिन पहले युवकों के बीच मारपीट से हुई थी। इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ता गया। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने मुख्य रास्ता बंद कर दिया था, जिसके कारण वे पिछले दो-तीन दिनों से वहां से नहीं निकल पा रहे थे। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि तेज गाड़ी चलाने के कारण बच्चे खतरे में पड़ते थे, इसलिए रास्ता बंद किया गया।
PhD की ये इज्जत? पैसों के चक्कर में बनाने लगी अश्लील वीडियो, अब कमाई जानकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
पुलिस ने कराया मामला शांत
पथराव और झड़प की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि आगे कोई ऐसी घटना न हो।फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाने की कोशिश शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, और प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।