India News (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा के थेहड़ को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय पर्यटन और कला संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के जवाब पर आपत्ति  व्यक्त करते हुए कहा कि जब सरकार के पास कोई प्लानिंग नहीं थी और कोई बजट नहीं था तो वहां से 713 परिवारों को क्यों उजाड़ा गया। MP Kumari Selja

MP Kumari Selja : सुविधाओं के अभाव में नरक जैसा जीवन व्यतीत कर रहे

प्रदेश सरकार ने इन परिवारों को वहां से हटाते हुए हुडा सेक्टर-19 के आवासों में अस्थायी रूप से बसाते हुए आश्वासन दिया था कि उन्हें रहने  के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी पर पिछले नौ साल से इन परिवारों को कुछ भी नहीं मिला बल्कि नौ साल से बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नरक जैसा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कुमारी सैलजा ने मांग की है कि जिस जगह को खाली कराया है उसे विकसित किया जाए और वहां से हटाए गए परिवारों से किए गए वायदे को पूरा किया जाए। MP Kumari Selja

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से कुछ जानकारी मांगी थी

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा के थेहड़ को लेकर केंद्रीय पर्यटन और कला संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से कुछ जानकारी मांगी थी, जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में कार्यवाही के दौरान 23 मार्च को दिया। पर्यटन और कला संस्कृति मंत्री ने जवाब में कहा कि सिरसा थेहड़ को पुरातत्व विभाग ने 1932 में सूचीबद्ध किया था जो 85.5 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। MP Kumari Selja

MP Kumari Selja : अस्थायी रूप से रह रहे परिवारों को आज तक कुछ भी नहीं मिला

पुरातत्व विभाग ने इस भूमि को खाली कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। बाद में राज्य सरकार ने वर्ष 2016 में 713 परिवारों को वहां से हटाकर 32 एकड़ भूमि को खाली करा लिया और वहां पर जो कुछ निर्माण था उसे ध्वस्त कर दिया गया। वहां पर बसे परिवारों को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें रहने के लिए भूमि दी जाएगी, हुडा सेक्टर 19 के आवासों में अस्थायी रूप से रह रहे परिवारों को आज तक कुछ भी नहीं मिला है और नरक जैसी स्थिति भोग रहे हैं। MP Kumari Selja

थेहड़ को खाली कराने के लिए क्या कोई प्लान तैयार किया गया था

कुमारी सैलजा ने पर्यटन और कला संस्कृति मंत्री से पूछा था कि सिरसा थेहड़ को खाली कराने के लिए क्या कोई प्लान तैयार किया गया था और भूमि पर विकसित करने का कोई प्लान था जिसके जवाब में कहा गया कि इसका पुरातत्व अस्तित्व बनाने के लिए कोई प्लान नहीं था न ही कोई धनराशि थी और न ही कोई बजट आवंटित किया गया था, अगर केंद्र सरकार इसके लिए कोई बजट आवंटित करती है तो इस भूमि को विकसित किया जा सकता है। MP Kumari Selja

अगर भूमि पुरातत्व विभाग की बताई जा रही है तो उसकी रजिस्ट्री कैसे हुई ?

कुमारी सैलजा ने केंद्र से मांग की है कि सिरसा थेहड़ की सीमा का पुन: निर्धारण कराया जाए क्योंकि पुरातत्व विभाग जिस 85 एकड़ भूमि को अपना बता रहा है उसकी कोई सीमा नहीं है। जो भूमि खाली कराई गई है उसे विकसित कराया जाए। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि 85.5 एकड़ में एक अधिकतर भूमि ऐसी है जिस पर पिछले कई दशकों से हजारों परिवार रह रहे है।

जिनके पास भूमि की रजिस्ट्री भी है अगर भूमि पुरातत्व विभाग की बताई जा रही है तो उसकी रजिस्ट्री कैसे हुई। कुमारी सैलजा ने मांग की है कि खाली कराई गई भूमि को विकसित किया जाए और जिन परिवारों को थेहड़ से हटाया गया था उन सभी के स्थायी आवास का प्रबंध किया जाए।

हरियाणवी सिंगर और सरकार के बीच मचा घमासान! Masoom sharma के ‘खटोला’ गाने पर हुआ बवाल, जिद पर अड़े CM सैनी

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, वह केवल…, हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने ऐसे साधा निशान