India News (इंडिया न्यूज), Khaqan Shahnawaz: पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान की वजह से करीना के फैंस उनसे काफी नाराज हैं। एक उर्दू टीवी शो में खाकन ने इच्छा जताई थी कि वह करीना कपूर की फिल्म में उनके बेटे बनना चाहेंगे। यह बयान सामने आते ही एक्टर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए।

खाकन शाहनवाज का यह बयान मजाकिया अंदाज में था, लेकिन सोशल मीडिया पर करीना के फैंस को उनका यह बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया। ऐसे में लोग यह भी जानना चाहते हैं कि खाकन शाहनवाज कौन हैं, उनकी उम्र कितनी है और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कब की?

आखिर कौन हैं खाकन शाहनवाज?

17 नवंबर 1997 को लाहौर, पाकिस्तान में जन्मे खाकन शाहनवाज 27 साल के हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर खाकन शाहनवाज इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक खाकन के परिवार में उनके माता-पिता और दो भाई हैं। खाकन ने लाहौर से ग्रेजुएशन किया है और उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी।

2050 तक किस हाल में होंगे धरती के इंसान? अचानक प्रकट हुआ टाइम ट्रैवलर…गायब होने से पहले बता गया दिल दहला देने वाली सच्चाई

खाकन शाहनवाज का करियर

खाकन शाहनवाज ने माहिरा खान और नीना काशिफ द्वारा निर्मित सीरीज ‘बरवान खिलाड़ी’ (2022) से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2023 में ही तीन टीवी ड्रामा में काम किया, जिनका नाम ‘हादसा’, ‘सुकून’ और ‘कॉलेज गेट’ है। इंस्टाग्राम पर खाकन शाहनवाज के साढ़े तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अपने फॉलोअर्स के लिए एक के बाद एक फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

सपनो का बोझ नहीं उठा पाई मासूम, नीट की तैयारी कर रही 17 साल की छात्रा ने लगाई फांसी

करीना कपूर और खाकन शाहनवाज का मामला?

जियो उर्दू के एक टीवी शो में एक्टर खाकन शाहनवाज से पूछा गया कि अगर उन्हें करीना कपूर के साथ काम करने का मौका मिले तो वह किस तरह का रोल करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में खाकन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह फिल्म में करीना कपूर के बेटे बनना चाहेंगे। उन्होंने शो में हंसते हुए यह बात कही, लेकिन उनका यह बयान वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने खाकन शाहनवाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। खाकन के बारे में तरह-तरह की बातें सर्च की जाने लगीं, जिसमें उनके और करीना के बीच उम्र का फासला कितना है और खाकन ने कौन-सी सीरीज या फिल्में की हैं, शामिल थीं। इस समय पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।