India News (इंडिया न्यूज), Khaqan Shahnawaz: पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान की वजह से करीना के फैंस उनसे काफी नाराज हैं। एक उर्दू टीवी शो में खाकन ने इच्छा जताई थी कि वह करीना कपूर की फिल्म में उनके बेटे बनना चाहेंगे। यह बयान सामने आते ही एक्टर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए।
खाकन शाहनवाज का यह बयान मजाकिया अंदाज में था, लेकिन सोशल मीडिया पर करीना के फैंस को उनका यह बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया। ऐसे में लोग यह भी जानना चाहते हैं कि खाकन शाहनवाज कौन हैं, उनकी उम्र कितनी है और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कब की?
17 नवंबर 1997 को लाहौर, पाकिस्तान में जन्मे खाकन शाहनवाज 27 साल के हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर खाकन शाहनवाज इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक खाकन के परिवार में उनके माता-पिता और दो भाई हैं। खाकन ने लाहौर से ग्रेजुएशन किया है और उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी।
खाकन शाहनवाज ने माहिरा खान और नीना काशिफ द्वारा निर्मित सीरीज ‘बरवान खिलाड़ी’ (2022) से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 2023 में ही तीन टीवी ड्रामा में काम किया, जिनका नाम ‘हादसा’, ‘सुकून’ और ‘कॉलेज गेट’ है। इंस्टाग्राम पर खाकन शाहनवाज के साढ़े तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अपने फॉलोअर्स के लिए एक के बाद एक फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
सपनो का बोझ नहीं उठा पाई मासूम, नीट की तैयारी कर रही 17 साल की छात्रा ने लगाई फांसी
जियो उर्दू के एक टीवी शो में एक्टर खाकन शाहनवाज से पूछा गया कि अगर उन्हें करीना कपूर के साथ काम करने का मौका मिले तो वह किस तरह का रोल करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में खाकन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह फिल्म में करीना कपूर के बेटे बनना चाहेंगे। उन्होंने शो में हंसते हुए यह बात कही, लेकिन उनका यह बयान वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने खाकन शाहनवाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। खाकन के बारे में तरह-तरह की बातें सर्च की जाने लगीं, जिसमें उनके और करीना के बीच उम्र का फासला कितना है और खाकन ने कौन-सी सीरीज या फिल्में की हैं, शामिल थीं। इस समय पाकिस्तानी एक्टर खाकन शाहनवाज सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…