India News(इंडिया न्यूज), Philippines Earthquake: फिलीपींस में सोमवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 तक मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि, यह भूकंप करीब 01:20 बजे आया। वहीं, इसका केंद्र मिंडानाओ में 82 किलोमीटर की गहराई में रहा। इसमें किसी के हताहत होने का मामला सामने नहीं आया है।
इससे पहले भी आ चुकी भूकंप
बता दें कि, इससे पहले भी शनिवार को दक्षिणी फिलीपींस में शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी। इस भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी के बाद हजारों लोगों को घर खाली करने का आदेश दे दिया गया था। हालांकि, बाद में सुनामी की इस चेतावनी को वापस ले ली लिया गया।
निवासियों ने इमारतों को खाली करने आदेश
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.6 तक मापी गई थी, जो मिंडानाओ द्वीप के तट के समीप 32 किमी की गहराई में रहा। इसके बाद रविवार को कई घंटों के दौरान 6.0 तीव्रता से अधिक के चार बड़े झटके महसूस हुए। इसके बाद पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। मिंडानाओ के पूर्वी तट के निवासियों ने इमारतों को खाली कर दिया, इसके साथ ही एक अस्पताल भी खाली कर दिया गया था।
ये भी पढ़े
- Assembly Elections 2023: फिर चला मोदी मैजिक, नमो की आंधी में उड़ा विपक्ष
- Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान की हार के बाद कांग्रेस में दरार? अशोक गहलोत को बताया हार की वजह