होम / G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री कल जापान के हिरोशिमा के लिए होंगे रवाना

G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री कल जापान के हिरोशिमा के लिए होंगे रवाना

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : May 18, 2023, 4:48 pm IST

India news (इंडिया न्यूज़) : PM MODI : G-7 समिट में अतिथि देश के तौर पर हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री कल सुबह (19 मई) जापान के हिरोशिमा के लिए रवाना होंगे। इसकी जानकारी विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने दी है। क्वात्रा ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री के साथ भी मुलाकात करेंगे और हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

 

पीएम आज ओडिशा के दौरे पर रहे

बता दें, इससे पहले आज पीएम मोदी ने वर्चुअली पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। साथ ही और कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया। इन दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब वंदे भारत एक स्थान से दूसरे स्थान से गुजरती है तो उसमें भारत की गति और भारत की प्रगति दिखाई देती है। अब कोलकाता से पूरी जाना हो या पूरी से कोलकाता ये यात्रा केवल साढ़े 6 घंटे की हो गई है। उन्होंने कहा कि आज ओडिशा और प.बंगाल के लोगों को वंदे भारत ट्रेन का उपहार मिल रहा है। वंदे भारत ट्रेन आधुनिक भारत और आकांक्षीय भारतीय दोनों का प्रतीक बन रहा है।

ALSO RAED : http://सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में ‘द केरल स्टोरी’ से बैन हटाया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT