India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: बहराइच जिले में संचालित 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (DMO) संजय मिश्रा ने शासन को पत्र लिखकर इन मदरसों पर कार्रवाई की मांग की है। जनपद बहराइच में कुल 301 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं। इनमें से नेपाल सीमा से सटे मदरसों की गतिविधियों को लेकर प्रशासन को संदेह था। इसी कारण इन मदरसों को अपार आईडी (APAR ID) से जुड़ने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके, तीन महीने बीत जाने के बाद भी संबंधित मदरसों ने इस आदेश का पालन नहीं किया।

डीएमओ ने शासन को भेजा पत्र

निर्देशों की अनदेखी के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने इन 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए रजिस्ट्रार को पत्र भेजा है। इस पत्र के बाद मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है। नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध गतिविधियों की आशंका के चलते प्रशासन लगातार निगरानी रख रहा है। शासन के निर्देशों का पालन न करने वाले मदरसों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

मदरसा संचालकों में चिंता

सरकार द्वारा संभावित कार्रवाई के संकेत मिलने के बाद मदरसा संचालक परेशान हैं। हालांकि, अभी तक शासन की ओर से अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन पत्र भेजे जाने के बाद इन मदरसों के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।

1 से 5 फरवरी तक महाकुम्भ में बहेगी ध्यान की गंगा, CM योगी ने श्री श्री रविशंकर का किया भव्य स्वागत

सनी लियोनी को UP उपभोक्ता आयोग की ओर से लगा बड़ा झटका, जानें पूरा मामला