Categories: Breaking

Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हुए हमले को लेकर खुला बड़ा राज, यहां जानिए करीना से लेकर केयरटेकर ने क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज),Saif Ali Khan Attacked Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार-गुरुवार की आधी रात को एक अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सैफ को छह घाव आए हैं। उन्हें बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर हैं। सैफ पर हुए हमले को लेकर कई खुलासे हुए हैं। आइए समझते हैं कि केयरटेकर और परिवार के सदस्यों का उस क्रूर हमले के बारे में क्या कहना है।

10 पॉइंट्स में समझें पूरी घटना

1- मुंबई पुलिस को शक है कि अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से सैफ अली खान के 12वीं मंजिल स्थित घर में घुसा था। घर में घुसने के बाद वह सीधे सैफ और करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में गया। जेह के साथ सो रही उनकी नानी (आया) लीमा ने जब अज्ञात शख्स को देखा और शोर मचाया तो सैफ अपने कमरे से भागकर जेह के कमरे में पहुंचे। चोर को पकड़ने की कोशिश में उसने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया। इस बीच नानी लीमा के हाथ में भी चाकू का घाव हो गया। दोनों के घायल होने के बाद चोर फ्लैट से भागने में कामयाब हो गया। आपको बता दें कि सैफ अली अपनी पत्नी करीना कपूर और दो बेटों तैमूर और जेह के साथ खार इलाके में सदगुरु शरण बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर रहते हैं। लेकिन हमले के वक्त करीना घर पर मौजूद नहीं थीं। सुरक्षा के लिए बिल्डिंग के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। आगमन और निकास द्वार पर चौबीसों घंटे सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहते हैं।

2- करीना कपूर ने भी सैफ अली खान पर हुए हमले की जानकारी शेयर की। करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “यह हमारे परिवार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण दिन रहा है। हम अभी भी चीजों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। आश्चर्य है कि यह सब कैसे हुआ। इस मुश्किल समय में मैं मीडिया और पैपराज़ी से अनुरोध करना चाहूंगी कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। साथ ही कोई ऐसी कवरेज न करें जो सही न हो।”

3- गुरुवार शाम को सामने आई बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति फायर एग्जिट की सीढ़ियों से उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। इस अज्ञात व्यक्ति को ही हमलावर बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर इन्हीं सीढ़ियों से 12वीं मंजिल पर पहुंचा होगा। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह सैफ के घर के अंदर कैसे पहुंचा।

4- सैफ अली खान के स्टाफ का कहना है कि 12 मंजिल वाली सद्गुरु शरद बिल्डिंग की ऊपर की तीन मंजिलें सैफ अली खान की हैं। सैफ अपने परिवार के साथ ऊपर की 12वीं मंजिल पर रहते हैं। स्टाफ के मुताबिक जेह के कमरे में जाने के बाद अज्ञात हमलावर ने उनकी नानी लीमा से एक करोड़ रुपये की मांग की। इससे घबराई लीमा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर सैफ जेह के कमरे में पहुंचा और निहत्थे सैफ और अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथापाई के दौरान सैफ को चाकू के छह घाव लगे।

5- सैफ को घायल अवस्था में उनके स्टाफ ने ऑटो रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल जाते समय सैफ के साथ उनका बड़ा बेटा तैमूर भी था। जबकि जेह अपनी नानी और बिल्डिंग के सुरक्षा गार्डों के साथ घर पर ही रहा। गुरुवार दोपहर लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को रात करीब दो बजे अस्पताल लाया गया था। उसके शरीर पर दो गहरे जख्मों के साथ कुल छह जख्म हैं। इनमें से करीब ढाई इंच का जख्म उसकी रीढ़ की हड्डी तक पहुंच गया है, दूसरा गहरा जख्म गले के पास है।

6- डॉ. उतमानी के मुताबिक चाकू का अगला हिस्सा टूटकर रीढ़ की हड्डी तक पहुंचे जख्म में फंस गया था। जिसे निकाल दिया गया है। बाकी जख्मों की प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है। अब सैफ खतरे से बाहर है। लेकिन उसे आईसीयू में रखा गया है।

7- गुरुवार सुबह जेह की नानी लीमा को भी लीलावती अस्पताल लाया गया और उसके हाथ पर लगे जख्म का इलाज किया गया। इसके बाद पुलिस उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई और उसका बयान दर्ज किया। लीमा की ओर से घटना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।

8- पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना की जांच और हमलावर को पकड़ने के लिए कुल 18 पुलिस टीमें काम कर रही हैं। इनमें से 10 टीमें सामान्य पुलिस की और आठ टीमें क्राइम ब्रांच की हैं। पुलिस अभी भी पक्के तौर पर नहीं बता पा रही है कि हमलावर सैफ की बिल्डिंग में किस रास्ते से घुसा था। लेकिन अनुमान है कि वह बगल की बिल्डिंग की बाउंड्री फांदकर सद्गुरु शरण बिल्डिंग पहुंचा और फायर एग्जिट की सीढ़ियों से 12वीं मंजिल पर पहुंचा।

9- इस मामले को लेकर विपक्ष को एक बार फिर सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है। जबकि गृह मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस तरह की एक-दो घटनाओं से मुंबई को असुरक्षित नहीं कहा जा सकता। पुलिस जल्द ही हमलावर को पकड़ लेगी। कुछ महीने पहले पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की उनके दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि अभिनेता सलमान खान से नजदीकी के चलते लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या की थी। इसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

10- हाल ही में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर की खिड़कियों पर बुलेटप्रूफ ग्लास लगाए जाने की तस्वीरें वायरल हुई थीं। पिछले साल ही कल्याण थाने में भाजपा विधायक ने अपने विरोधी नेता को गोली मारी थी और दहिसर में पूर्व पार्षद की हत्या कर दी गई थी। इन सभी घटनाओं के बाद सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले ने विपक्ष को एक बार फिर से निशाने पर ले लिया है।

Farmers Protest: गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ीं दिल्ली पुलिस की मुश्किलें, इस दिन शहर में मार्च निकालेंगे किसान

Divyanshi Singh

Recent Posts

Farmers Protest: गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ीं दिल्ली पुलिस की मुश्किलें, इस दिन शहर में मार्च निकालेंगे किसान

Farmers Protest: देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। देश की राजधानी नई…

3 hours ago

महाकुंभ छोड़कर जा रहीं हर्षा रिछारिया, फूट-फूट कर रोती नजर, इस संत पर लगाए गंभीर आरोप

India News(इंडिया न्यूज)Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी…

5 hours ago

महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाय उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्था: CM योगी

India News(इंडिया न्यूज) Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी…

6 hours ago

महाकुंभ में बना नया रिकॉर्ड, 6 दिन में 7 करोड़ ने लगाई संगम त्रिवेणी में डुबकी

India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…

6 hours ago

किसान की बेटी की अनोखी विदाई,दादी के साथ बारात लेकर गया दूल्हा, अगवानी करने उमड़ा गांव

India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को…

6 hours ago

‘अब कुछ नहीं हो सकता, सब पहले…’, जीतन मांझी के 20 सीट की डिमांड पर बोले दिलीप जायसवाल

India News(इंडिया न्यूज) Bihar Politics: पूर्वी चंपारण जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शनिवार को…

6 hours ago