India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू मिलकर दोबारा सरकार बना सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह 28 जनवरी को राजभवन में हो सकता है। नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो अगले 24 घंटे में नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी के साथ नई सरकार बना सकते हैं। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि सुशील मोदी एक बार फिर राज्य के उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं।
पटना और दिल्ली में बैठकों का दौर जारी
इधर, पटना और दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। राजधानी पटना में बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को आज मौजूद रहने को कहा है। खबर है कि बीजेपी आलाकमान शाम 4 बजे बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ बैठक करेगा। लालू यादव अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं।
नीतीश को फिर सीएम बनाने को तैयार बीजेपी
बीजेपी सूत्रों से खबर आ रही है कि नीतीश को ही कमान सौंपी जा सकती है। लोकसभा चुनाव तक सीएम बने रह सकते हैं नीतीश। बिहार में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं। बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद पूरे प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। गुरुवार रात अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बातचीत हुई। नड्डा ने अपना केरल दौरा रद्द कर दिया है। बीजेपी अपने एनडीए सहयोगियों जैसे जीतन राम मांझी और चिराग पासवान से भी लगातार बात कर रही है।
‘भारत रत्न की घोषणा के बाद बदला सियासत’
दरअसल, बिहार में सियासी उथल-पुथल की खबरें एक हफ्ते से चल रही हैं। लेकिन, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती से एक दिन पहले बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेला और बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया। बीजेपी ने दिग्गज समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है। इसके बाद श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गई और तीनों पार्टियों बीजेपी, राजद और जेडीयू के नेता आपस में भिड़ गए।
यह भी पढ़ेंः-
- Republic Day 2024: यूपी की झांकी ने सबका खीचा ध्यान, रामलला के साथ दिखाई दी ये खास चीज
- 75th Republic Day: रूसी एंबेसी ने खास अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस, देखें वीडियो