India News (इंडिया न्यूज),  Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी) लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया है। वित्त मंत्री के रूप में यह उनका छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। इस बजट के दौरान कई बड़े एलान किया है। जिसमें मुख्य रुप से मुफ्त बिजली की घोषणा पर लोगों की नजर रही। इस दौरान उन्होंने बताया कि हर महीने में जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस घोषणा से आम लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है।

1 करोड़ परिवारों को लाभ

इस बात की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुफ्त बिजली का फायदा लगभग 1 करोड़ परिवारों को मिलेगा। यह लाभ उन परिवारों को मिलेगा जो अपने छत पर सोलर ऊर्जा की व्यवस्था करेंगे। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्योदय योजना का एलान किया था। जिसके तहत एक करोड़ परिवारों को सोलर पैनाल का लाभ दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कोरोना काल पर चर्चा करते हुए कहा कि कोविड की चुनौती के बाद भी केंद्र सरकार गरीबों को घर मुहैया करवाने से पीछे नहीं हटी। केंद्र सरकार द्वारा 3 करोड़ का लक्ष्य रखा गया, जिसे हम जल्द ही पूरा करने वाले हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 5 सालों में 2 कोरड़ घर और बनेंगे।

Also Read:-