इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (GST Collection): गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स कलेक्शन के जुलाई 2022 महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई महीने में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28 फीसदी बढ़ा है। जुलाई महीने में GST कलेक्शन से सरकार खजाने में 1,48,995 करोड़ रुपये आए हैं। वहीं, पिछले महीने GST का कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये रहा था। वहीं जुलाई 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,16,393 करोड़ रुपये रहा था।
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में सीजीएसटी कलेक्शन 25,300 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,800 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एसजीएसटी (SGST) कलेक्शन भी 32,400 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,800 करोड़ रुपये हो गई। इसके अलावा आईजीएसटी कलेक्शन 75,900 करोड़ रुपये से बढ़कर 79,500 करोड़ रुपये हो गया। जुलाई में वस्तुओं के आयात से रेवेन्यू में 48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 22 फीसदी अधिक था।
पिछले कुछ महीनों से GST कलेक्शन में सुधार आ रहा है। इसका मुख्य कारण आर्थिक सुधार के साथ- साथ टैक्स चोरी पर अंकुश लगना है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से इस साल जुलाई में मंथली टैक्स कलेक्शन दूसरे स्थान पर रहा। इससे पहले अप्रैल महीने 2022 में कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। अप्रैल 2022 में GST कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था।
गौरतलब है कि जून महीने के आखिरी में जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक हुई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने का फैसला किया, जिन्हें इस टैक्स स्लैब से बाहर रखा गया था। इसके बाद 18 जुलाई से रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे दही, लस्सी, चावल, पनीर और अन्य पर GST को लागू कर दिया गया है।
ये भी पढ़े : आज फिर से रुपये में आई 7 पैसे की मजबूती, जानिए अब कितना है एक डालर का भाव
ये भी पढ़े : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़े : सेंसेक्स में 545 अंकों की तेजी, निफ्टी 17300 के ऊपर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…