इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 4 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 2,31,320.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इनमें सबसे अधिक मुनाफा में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और ICICI Bank के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 884.57 अंक या 1.61 प्रतिशत चढ़ा है। लेकिन इस बीच कई कंपनियों की मार्केट कैपिटल घटी भी है। इनमें एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल शामिल है। इन कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 68,140.72 करोड़ रुपए की कमी आई।
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,38,222.46 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 18,80,350.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं टीसीएस की मार्केट वैल्यू 64,618.85 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,274.59 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की मार्केट वैल्यू 25,728.52 करोड़ रुपये बढ़कर 6,40,373.02 करोड़ रुपये हो गई। इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक की बाजार पूंजीकरण में 2,750.54 करोड़ रुपये का उछाल आया है और यह बढ़कर 5,17,049.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
वहीं इस रुख के उलट भारती एयरटेल की बाजार पूंजी 25,955.25 करोड़ रुपये घटकर 3,76,972.75 करोड़ रुपये रह गई। दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा घाटे वाली कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही। एलआईसी का मूल्यांकन 13,472.25 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,06,157.94 करोड़ रुपये पर आ गया।
इनके अलावा एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन में 9,355.02 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,13,299.36 करोड़ रुपये रह गई। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार हैसियत 8,963.69 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,38,561.56 करोड़ रुपये पर आ गया। HDFC Bank की मार्केट वैल्यू 6,199.94 करोड़ रुपये घटकर 7,66,314.71 करोड़ रुपये और एसबीआई की 4,194.57 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,14,369.71 करोड़ रुपये रह गई।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : कोयला उत्पादन में देरी, सरकार ने इन कंपनियों को जारी किए नोटिस
ये भी पढ़े : मई 2022 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची
ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…
India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath: महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे…
India News (इंडिया न्यूज),Jaya Prada:फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजन, बिहार…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: आज के समय में पति-पत्नी के बीच विवाद के कई…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के औरंगाबाद में घरेलू विवाद ने दिल दहला देने…