इंडिया न्यूज, Sensex Companies Market Capital: बीते सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 989.81 अंकों यानि कि 1.68 प्रतिशत का उछाल आया है। इसी के तहत सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,33,746.87 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे अधिक मुनाफे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस रहीं।
जानकारी के मुताबिक समीक्षात्मक सप्ताह में TCS की मार्केट कैपिटल 32,071.59 करोड़ रुपए बढ़कर 11,77,226.60 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण में 26,249.1 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 17,37,717.68 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 24,804.5 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह बढ़कर 6,36,143.85 करोड़ रुपए पर हो गया। जबकि आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 20,471.04 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 6,27,823.56 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
इनके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 15,171.84 करोड़ रुपए बढ़कर 4,93,932.64 करोड़ रुपए पर और अडानी ट्रांसमिशन का 7,730.36 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 4,38,572.68 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी बैंक की मार्केट वैल्यू 7,248.44 करोड़ रुपए बढ़कर 8,33,854.18 करोड़ रही।
इन कंपनियों को नुकसान
इसके उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैपिटल में 3,618.37 करोड़ रुपए की कटौती हुई और यह 6,08,074.22 करोड़ रुपए पर आ गई है। वहीं एचडीएफसी के मूल्यांकन में 2,551.25 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 4,41,501.59 करोड़ रुपए रह गया। बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 432.88 करोड़ रुपए घटकर 4,34,913.12 करोड़ रुपए रह गई।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियां
गौरतलब है कि हर बार की तरह इस बार भी सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, अडाणी ट्रांसमिशन और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : तेल विपणन कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में क्या है रेट
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा