इंडिया न्यूज, Business News (Sensex Top 10 Companies Market Capital): बीते सप्ताह शेयर बाजार में काफी तेजी रही है। इस दौरान सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों की मार्केट कैपिटल में 1,91,622.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा मुनाफा बजाज फाइनेंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को हुआ है।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,498.02 अंक या 2.67 प्रतिशत के लाभ में रहा। सेंसेक्स ने पिछले तीन महीनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 57,000 को पार कर दिया। वहीं जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों की भी वापसी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में एफपीआई ने लगभग 5000 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
बीते सप्ताह सबसे ज्यादा मुनाफा बजाज फाइनेंस को हुआ है। इसका मार्केट कैप 57,673.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,447.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर टीसीएस रही जिसका बाजार पूंजीकरण में 47,494.49 करोड़ रुपये का उछाल आया है और यह 12,07,779.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इनके अलावा एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 23,481.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,251.18 करोड़ रुपये हो गया और इंफोसिस का एमकैप 18,219 करोड़ रुपये बढ़कर 6,52,012.91 करोड़ रुपये हो गया। वहीं एचडीएफसी की बाजार हैसियत 14,978.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,31,679.65 करोड़ रुपये हो गई है।
भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 12,940.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,71,397.99 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैपिटल 12,873.62 करोड़ रुपये बढ़कर 5,69,400.43 करोड़ हो गई और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 3,962.45 करोड़ रुपये बढ़कर 16,97,208.18 करोड़ रुपये हो गया।
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की मार्केट कैपिटल में फिर से गिरावट हुई है और यह 7,020.75 करोड़ रुपये कम होकर 4,28,739.97 करोड़ रुपये रह गई है। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 810.61 करोड़ रुपये का नुकसान रहा और यह 6,19,551.97 करोड़ रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और एलआईसी का स्थान रहा है।
ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों की भारत बाजार में वापसी, जुलाई में डाले 5000 करोड़ रुपए
ये भी पढ़े : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़े : रोशनी नाडर मल्होत्रा फिर से भारत की सबसे अमीर महिला बनी, जानिए कितनी है संपत्ति
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…