इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बीते सप्ताह शेयर बाजार में एक बार फिर से साप्ताहिक कैंडल लाल रंग में बनी है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,141.78 अंक या 1.95 प्रतिशत नीचे आया। इस कारण सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 सबसे कंपनियों में से 8 की मार्केट कैपिटल (Market Capital) में 2,21,555.61 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा नुक्सान इन्फोसिस और HDFC Bank को हुआ है। टॉप 10 में से जो 2 कंपनियां प्रॉफिट में रही हैं, वे रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रीन एनर्जी हैं।
समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस की मार्केट कैपिटल (Market Capital) 68,548.8 करोड़ रुपये घटकर 6,67,062.55 करोड़ रुपये रह गई। वहीं एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में 60,536.97 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,51,801.60 करोड़ रुपये पर आ गया।
तीसरे नंबर पर भारती एयरटेल रही, जिसकी बाजार पूंजी 30,127.49 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,05,723.51 करोड़ रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की 18,094.01 करोड़ रुपये के नुकसान से 13,21,594.47 करोड़ रुपये रह गई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 15,261.09 करोड़ रुपये टूटकर 4,46,587.56 करोड़ रुपये पर आ गया।
बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 13,264.96 करोड़ रुपये घटकर 4,30,420.83 करोड़ रुपये रह गया। ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 10,376.97 करोड़ रुपये घटकर 5,19,362.62 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 5,345.32 करोड़ की गिरावट के साथ 5,00,392.45 करोड़ रुपये रह गया।
वहीं इसके उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 1,39,357.52 करोड़ रुपये के भारी उछाल के साथ 18,66,071.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी का मूल्यांकन 3,698.89 करोड़ रुपये चढ़कर 4,51,749.88 करोड़ रुपये रहा।
Sensex की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अडाणी ग्रीन एनर्जी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
यह भी पढ़ें : रिलायंस ने रद्द की फ्यूचर ग्रुप के साथ डील, बताया ये कारण
यह भी पढ़ें : LIC के 3.5 फीसदी शेयर 21000 करोड़ में बेचेगी सरकार, मई के पहले हफ्ते में IPO आने की उम्मीद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए भारतीय रेलवे, विशेष रूप…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: नए साल से पहले गृह विभाग ने प्रशासनिक सेवा में…
क्या आप जानते हैं कि लगातार गर्म पानी का इस्तेमाल आपके बालों और स्कैल्प के…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज),Princess of Qatar: एक ड्राइवर का एकतरफा प्यार उसके लिए खतरा बन…