इंडिया न्यूज, Business News : डिज्नी के पूर्व सीईओ बॉब इगर ने बुधवार को कहा कि मनोरंजन की दिग्गज कंपनी ने निर्धारित किया था कि 2016 में ट्विटर के काफी सारे यूजर्स असली नहीं थे। उस समय डिज्नी इस सोशल नेटवर्क प्लेटफार्म को खरीदने के लिए विचार विमर्श कर रही थी। बॉब इगर ने कहा कि वॉल्ट डिज्नी कंपनी और ट्विटर इंक बोर्ड में बातचीत हो रही थी। उन्होंने कहा कि ट्विटर की मदद से, डिज्नी ने सीखा था कि काफी सारे यूजर्स नकली थे, हालांकि ये बहुमत में नहीं थे।
बॉब इगर बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया में एक कोड सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ट्वीटर पर टिप्पणी की। हालांकि इगर ने यह निर्दिष्ट नहीं किया कि संतोषजनक यूजर्स से उनका क्या मतलब है। लेकिन ट्विटर ने कई बार बताया है कि उसके स्पैम खाते “मुद्रीकरण योग्य” दैनिक यूजर्स में से 5 प्रतिशत से भी कम हैं।
उल्लेखनीय है कि डिज्नी के पूर्व सीईओ इगर ने ट्वीटर को लेकर अपनी टिप्पणी में मस्क का कोई उल्लेख नहीं किया है। लेकिन उन्होंने कहा कि दिलचस्प रूप से, क्योंकि मैंने इन दिनों समाचार पढ़ें, हमने सभी ट्विटर यूजर्स को बहुत ध्यान से देखा है, जिनमें से कई सारे यूजर्स ट्विटर के वास्तविक नहीं हैं। उधर, इगर ने अपने संस्मरण, “द राइड ऑफ लाइफटाइम” में, लिखा है कि ट्वीटर को खरीदने की डील के बारे में उनको कई ऐसे विचार भी आए, जिससे उन्हें लगा कि यह एक व्याकुलता बन जाएगा।
मस्क और ट्वीटर के बीच चल रही कानूनी लड़ाई
गौरतलब है कि बॉब इगर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया कंपनी को खरीदने के लिए अरबपति उद्यमी एलन मस्क और ट्विटर के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। इस समय एलन मस्क ट्वीटर खरीदने की डील को कैंसिल कर रहे हैं।
उन्होंने यह दावा किया है कि ट्विटर ने मंच पर स्पैम या बॉट खातों के प्रसार को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है। ट्विटर ने मस्क पर इस डील को कैंसिल करने पर केस दायर किया है। यह परीक्षण 17 अक्टूबर से शुरू होना है।
ये भी पढ़ें : गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस को पछाड़ा
ये भी पढ़ें : 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इसका कारण
ये भी पढ़ें : चर्चा में आए बगैर काम करना पसंद था साइरस मिस्त्री को, जानिए उनके जीवन से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में