इंडिया न्यूज, Business News (Adani Group Entry Into Telecom Sector): एशिया के सबसे अमीर और दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में भी एंट्री लेने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अडाणी ग्रुप अप्रत्याशित रूप से दूरसंचार स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल होने की योजना बना रहा है। यदि टेलीकॉम सेक्टर में अडाणी ग्रुप आ गया तो इस बार उनकी सीधी टक्कर मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और सुनील भारती मित्तल की एयरटेल से होगी।

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 4 आवेदक

सूत्रों के मुताबिक 5वीं पीढ़ी यानी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन शुक्रवार बंद हो चुका है। अभी तक 4 कंपनियों ने आवेदन किया है। ये नीलामी 26 जुलाई को होनी है। सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार क्षेत्र की 3 निजी कंपनियों – जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने आवेदन किया है। वहीं चौथा आवेदन अडाणी समूह से आया है। अडाणी समूह ने हाल ही में राष्ट्रीय लंबी दूरी और अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी के लिए लाइसेंस हासिल किया था।

हालांकि इस संबंध में अडाणी समूह से अभी तक कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि आवेदकों की डिटेल्स 12 जुलाई को सार्वजनिक हो जाएगी और नीलामी 26 जुलाई 2022 से शुरू हो रही है। इस नीलामी में कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के 72,097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को रखा जाएगा।

पहली बार होगा अंबानी और अडाणी में सीधा मुकाबला

बता दें कि यदि टेलीकॉम सेक्टर में अडाणी ग्रुप आ जाता है तो इस बार उनका सीधा सामना जियो से होगा। देश के दोनों सबसे अमीर और दिग्गज बिजनेसमैन अडाणी एवं अंबानी गुजरात से हैं। दोनों ही बिजनेसमैन को अपने बिजनेस में महारत हासिल है। अभी तक दोनों का किसी भी कारोबार में सीधी टक्कर नहीं हुई है।

मुकेश अंबानी का बिजनेस तेल और पेट्रोकेमिकल से दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र तक फैला है। जबकि गौतम अडाणी का कारोबार बंदरगाह से लेकर कोयला, एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन और एविएशन सेक्टर में फैला है। लेकिन अब अडाणी पेट्रोकेमिकल कारोबार में प्रवेश के लिए एक सहायक कंपनी बना चुके हैं। उधर, मुकेश अंबानी भी ऊर्जा कारोबार में अरबों डॉलर की योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें : मारुति एस-प्रेसो के 6 वेरिएंट का उत्पादन बंद, जानिए अब कितनी होगी कीमत

ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम

ये भी पढ़ें : iQoo Z6 SE जल्द लेगा भारत में एंट्री, कंपनी की वेबसाइट पर आई खूबसूरत तस्वीरें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube