India News (इंडिया न्यूज), Adani Group US Investment: भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक गौतम अडानी ने बड़ा ऐलान किया है। गौतम अडानी ने अपने अडानी ग्रुप के जरिए अमेरिका में 10 अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है। उन्होंने अमेरिका में ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 10 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। बता दें कि गौतम अडानी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई दी।
गौतम अडानी ने लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप को बधाई… जैसे-जैसे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है। अडानी ग्रुप अपनी वैश्विक विशेषज्ञता का लाभ उठाने और अमेरिकी ऊर्जा सुरक्षा और मजबूत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य इसके जरिए 15,000 रोजगार के अवसर पैदा करना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गौतम अडानी के इस पोस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि अडानी ग्रुप ने भारत और अमेरिका के बीच गहरे व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। हालांकि उन्होंने अमेरिका में शुरू की जाने वाली परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
बता दें कि, गौतम अडानी ने ऊर्जा और बुनियादी ढांचे का जिक्र करके यह साफ कर दिया है कि इस क्षेत्र में निरंतर निवेश के जरिए द्विपक्षीय सहयोग का भारत का वादा पूरा होगा। दरअसल, जब 6 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति घोषित किया गया था। तब गौतम अडानी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए एक एक्स पोस्ट किया था। उस पोस्ट में गौतम अडानी ने लिखा था कि अगर धरती पर कोई एक व्यक्ति है जो अटूट दृढ़ता, अटूट धैर्य, अथक दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों पर अडिग रहने का साहस रखता है, तो वह डोनाल्ड ट्रंप हैं। यह देखना दिलचस्प है कि अमेरिका का लोकतंत्र अपने लोगों को सशक्त बनाता है और देश के संस्थापक सिद्धांतों को कायम रखता है। 47वें निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई।
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…