इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज डयूटी घटाने के बाद देश की 2 राज्य सरकारों ने भी अपनी ओर से एक्साइज डयूटी कम करने का फैसला लिया है। इसके बाद यहां जनता को डबल राहत मिली है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए शनिवार शाम को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज डयूटी में कटौती की।
पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई। इसके बाद से पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं अब राजस्थान और केरल सरकार ने भी वैट घटाने का फैसला किया है।
राजस्थान में 10.48 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर लगाने वाले वैट में 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा कि राज्य सरकार पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम करेगी। इसके बाद राज्य में पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।
केरल में पेट्रोल 11.91 रुपए सस्ता
दूसरी ओर केरल सरकार ने भी पेट्रोल की कीमतों में 2.41 रुपए और डीजल पर 1.36 रुपए वैट कम करने का ऐलान किया है। अब केरल में पेट्रोल 11.91 रुपये और डीजल 8.36 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि इससे पहले केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 97 रुपए और डीजल 90.14 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर
2021 में भी कम की थी एक्साइज ड्यूटी
गौरतलब है कि सरकान ने पिछले साल 3 नवंबर को भी पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। हालांकि इस दौरान विपक्ष शासित राज्यों ने वैट नहीं घटाया।
कितनी लगती है एक्साइज ड्यूटी?
बता दें कि सरकार की ओर से अभी पेट्रोल पर 27.90 और डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगती थी। लेकिन अब इस कटौती के बाद देश में पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर तक सस्ता हो जाएगा। इस कारण पेट्रोल पर 19.90 और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूली जाएगी।
ये भी पढ़ें : FDI में 83.57 अरब डालर रिकार्ड तेजी, जानिए इसका कारण, कौन से देश से आया कितना निवेश
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54326 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube