इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज डयूटी घटाने के बाद देश की 2 राज्य सरकारों ने भी अपनी ओर से एक्साइज डयूटी कम करने का फैसला लिया है। इसके बाद यहां जनता को डबल राहत मिली है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए शनिवार शाम को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज डयूटी में कटौती की।
पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई गई। इसके बाद से पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं अब राजस्थान और केरल सरकार ने भी वैट घटाने का फैसला किया है।
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर लगाने वाले वैट में 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा कि राज्य सरकार पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम करेगी। इसके बाद राज्य में पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।
दूसरी ओर केरल सरकार ने भी पेट्रोल की कीमतों में 2.41 रुपए और डीजल पर 1.36 रुपए वैट कम करने का ऐलान किया है। अब केरल में पेट्रोल 11.91 रुपये और डीजल 8.36 रुपये सस्ता हो गया है। जबकि इससे पहले केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की।
गौरतलब है कि सरकान ने पिछले साल 3 नवंबर को भी पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। हालांकि इस दौरान विपक्ष शासित राज्यों ने वैट नहीं घटाया।
बता दें कि सरकार की ओर से अभी पेट्रोल पर 27.90 और डीजल पर 21.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगती थी। लेकिन अब इस कटौती के बाद देश में पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए लीटर तक सस्ता हो जाएगा। इस कारण पेट्रोल पर 19.90 और डीजल पर 15.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूली जाएगी।
ये भी पढ़ें : FDI में 83.57 अरब डालर रिकार्ड तेजी, जानिए इसका कारण, कौन से देश से आया कितना निवेश
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54326 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…